आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण जहां एक बार फिर से महाराष्ट्र समेत देश के कई अन्य राज्यों में हाल के दिनों में बढ़ रहा, वहीं मंगलवार को यूपी के सामने आए कोरोना के नए मरीजों के आंकड़े चिंता पैदा करने वाले हैं। मात्र 24 घंटों में कारोना के नए संक्रमितों की संख्या में 50 प्रतिशत का उछाल आया है। कल यानि सोमवार को जहां यूपी के तमाम शहरों से कोविड-19 से पाजिटिव केस मिले थें, वहीं आज जारी हुए नए संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 228 तक पहुंच गया। 24 घंटों में 77 मरीजों के बढ़ने से अफसर भी चिंतित हैं।
वहीं सोमवार को जितने पाजिटिव मिले उससे अधिक ठीक होने के कारण डिस्चार्ज किए गए थे, लेकिन मंगलवार को जितने केस मिले उसका लगभग आधा मात्र 138 कोरोना से ठीक हुए मरीज डिस्चार्च किए गए। इसके अलावा बीते 24 घंटे के दौरान दो संक्रमितों की मौत भी हो गई।
यह भी पढ़ें- गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, कोरोना के कारण इन शहरों में लगा नाइट कर्फ्यू
आज आंकड़ा जारी करते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते एक दिन में कुल 1,00,329 सैम्पल की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 3,29,48,378 सैम्पल की जांच की गई है। उन्होंने बताया कि 1,912 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। प्रदेश में अब तक 5,94,993 लोग कोविड-19 से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। इस समय कई प्रांतों में संक्रमण के केस बढ़ रहे हैं, जिससे प्रदेश में विशेष सावधानी बरतने की जरूरी है।
यह भी पढ़ें- होली में बाहर से आने वालों की होगी टेस्टिंग, यूपी में लॉकडाउन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री ने कही ये बात
साथ ही अमित प्रसाद ने बताया कि प्रदेश के सभी मेडिकल कालेज, जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर सप्ताह के छह दिन सोमवार से शनिवार तक कोविड का टीकाकरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो लोग ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं कर पा रहे हैं वो स्वयं अपना आधार कार्ड या कोई पहचान पत्र लेकर टीकाकरण केंद्र पर जाएं। वहां पर मौजूद स्वास्थ्य कर्मी आपका पंजीकरण कर के आपका टीकाकरण कराएगा।