आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में कोहरा और ठंड पड़नी शुरू हो गई है। लखनऊ लगातार तीसरे दिन भी घने कोहरे और ठंड की चपेट में रहा। ठंडी हवाओं ने गलन बढ़ा दी जिससे दिन का तापमान तीन डिग्री से अधिक नीचे आ गया। ऐसे में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को एक आदेश जारी करते हुए कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों के संचालन के समय में परिवर्तन किया है।
डीएम सूर्यपाल गंगवार द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिले भर में संचालित कक्षा एक से आठ तक के परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त एवं सभी बोर्ड के विद्यालयों का समय सुबह दस बजे से अपराहन तीन बजे तक कर दिया है। यह बदलाव 21 से 31 दिसंबर तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि शीतलहर के कारण बच्चों को स्कूल पहुंचने में हो रही कठिनाइयों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है।
वहीं राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने स्कूलों से कड़ाई से आदेश का अनुपालन करने को कहा है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने नोटिस में कहा है कि विद्यालय प्रंबंधन, अभिभावक और छात्र अधिक जानकारी जनपद की अधिकारिक वेबसाइट पर http://www.lucknow.nic.in जाकर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें- यूपी में न्यूनतम तापमान में गिरावट से बढ़ी ठंड, दिखने लगा शीतलहर का असर
गौरतलब है कि रात आठ बजे से कोहरा छाने लगा और दृश्यता 150 मीटर तक रह गई थी। लखनऊ मौसम केंद्र के निदेशक मो. दानिश ने घने कोहरे की चेतावनी भी जारी की है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, दिन का तापमान 20.8 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3.4 डिग्री कम था। रात के तापमान में ज्यादा अंतर नहीं आया। न्यूनतम तापमान 9.2 डिग्री दर्ज हुआ और नमी का प्रतिशत 95 रहा साथ ही तेज हवाएं भी चलती रही।