आरयू ब्यूरो, लखनऊ। किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर मदनलाल का विस्तारित कार्यकाल भी आज खत्म हो रहा है। इसके बाद भी अभी तक केजीएमयू को स्थाई कुलपति नहीं मिल सका है। वहीं यूपी की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक प्रोफेसर आरके धीमान को किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कुलपति पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है।
यह भी पढ़ें- लखनऊ के पूर्व डिप्टी मेयर अभय सेठ की कोरोना से PGI में मौत
केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट का कार्यकाल आज समाप्त हो गया। वो एक्सटेंशन पर थे। इसके बाद राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को आधिकारिक घोषणा कर नई नियुक्ति होने तक के लिए एसजीपीआइ के निदेशक प्रो आरके धीमान को तीन माह के लिए केजीएमयू के कुलपति के पद का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा। अग्रिम आदेशों तक प्रोफेसर आरके धीमान केजीएमयू के कुलपति पद का कार्यभार संभालेंगे
गौरतलब है कि केजीएमयू के कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट का कार्यकाल बीते 14 अप्रैल को ही पूरा हो गया था। इसके बाद उन्हें तीन माह का कार्य विस्तार दिया गया था। इस अवधि में भी केजीएमयू में स्थाई कुलपति की नियुक्ति नहीं हो पाई।