आरयू वेब टीम।
बिहार के सीवान जिले के दक्खिन टोला में राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व सांसद मोहम्मद शाहबुद्दीन के भतीजे युसूफ की बीती रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है युसूफ को काफी करीब से गोली मारी गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।
वहीं युसूफ की हत्या की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोग अस्पताल पहुंचे। हत्या से आक्रोशित लोगों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस काफी देर की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया। साथ ही बढ़ते तनाव को देखते हुए घटनास्थल के आसपास भारी पुलिसबल की तैनाती की गई है। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। दूसरी तरफ पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है।
यह भी पढ़ें- अब बिहार में मॉर्निंग वॉक पर निकले राजद नेता की गोली मारकर हत्या, तेजस्वी ने निकाला सीएम पर गुस्सा
यहां बताते चलें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के करीबी रहे पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन को नौ दिसंबर 2015 को हत्या का दोषी ठहराया गया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी। पिछले साल 30 अगस्त को उच्च न्यायालय ने उनकी सजा को बरकरार रखी थी। गैंगस्टर से राजनेता बने मोहम्मद शहाबुद्दीन पर हत्या और अपहरण से संबंधित लगभग 63 मामले दर्ज हैं।
#Bihar: Yusuf, nephew of former RJD MP Mohammad Shahabuddin shot dead in Siwan yesterday night pic.twitter.com/qqY59Mt7Cm
— ANI (@ANI) February 2, 2019