आरयू ब्यूरो, लखनऊ/शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर बलात्कार का आरोप लगाने के बाद रंगदारी के मामले में गिरफ्तार की गयी लॉ छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस सोमवार को शाहजहांपुर से लखनऊ तक न्याय यात्रा शुरू करने वाली थी, लेकिन प्रशासन ने शाहजहांपुर में कांग्रेस की न्याय यात्रा को लेकर धारा 144 लागू कर दी है, कांग्रेस कार्यालय से टैंट भी उखड़वा दिया गया है।
वहीं यात्रा की अनुमति न दिए जाने के बाद भी कांग्रेसियों के रुख को देखते हुए जिला प्रशासन ने जबरदस्त मोर्चाबंदी की है। न्याय यात्रा पर अड़े कांग्रेस कार्यकर्ताओं को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई। दूसरी ओर न्याय यात्रा निकालने पर अड़े पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जितिन प्रसाद को उनकी कोठी पर नजरबंद कर दिया गया। इसके बाद जितिन प्रसाद ने वहां मौजूद कार्यकर्ताओं के साथ नजरबंदी तोड़कर बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उनके प्रयास को असफल कर दिया। इस बीच आईं मजिस्ट्रेट विनीता सिंह ने जितिन प्रसाद और उनके साथ मौजूद कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करने की घोषणा कर दी। हालांकि उन्हें अभी उनके आवास पर ही रखा गया है।
यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा जेल
वहीं न्याय यात्रा निकालने के लिए आए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर और पूर्वी उत्तर प्रदेश के प्रभारी अजय कुमार लल्लू को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। उन्हें और अन्य कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन शाहजहांपुर में रखा गया है। इतना ही नहीं कांग्रेस की न्याय यात्रा को देखते हुए शाहजहांपुर में टाउन हॉल स्थित कांग्रेस दफ्तर के चारों तरफ बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- चिन्मयानंद की जेल में बिगड़ी तबियत, PGI में भर्ती
वहीं यात्रा पर रोक लगाने को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि यात्रा पर रोक त्योहारों के मद्देनजर लगाई गई है। यात्रा निकाले जाने से कानून-व्यवस्था बिगड़ने का अंदेशा था। इस पूरे मामले को लेकर हिरासत में लिए गए कांग्रेस विधानमण्डल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने बताया कि प्रदेश सरकार कांग्रेस के मजबूत इरादों को नहीं रोक सकती। हम लड़ेंगे, शाहजहांपुर की बेटी को हर हाल में न्याय दिलाकर रहेंगे। परिणाम चाहे जो हो, एक बार नहीं, एक हजार बार जेल जाना पड़े, तो भी हम शाहजहांपुर की बेटी को न्याय दिलाने के लिए लड़ते रहेंगे।
मालूम हो कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिये कांग्रेस आज शाहजहांपुर से लखनऊ के बीच ‘न्याय यात्रा’ के नाम से 180 किलोमीटर की पदयात्रा निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।