आरयू ब्यूरो
लखनऊ। माल इलाके के काकराबाद में आज धारदार हथियार से हत्या के बाद करीब 38 वर्षीय युवक की लाश मिली। ग्रामीणों से सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। माल पुलिस को मृतक के पास से ऐसी कोई चीज नहीं मिली है, जिससे उसकी पहचान हो सके। पुलिस मृतक के शिनाख्त का प्रयास कर रही है।
इंस्पेक्टर माल के अनुसार काकराबाद के ग्रामीणों ने आज सुबह बेहता नाला पुल के पास युवक की रक्तरंजित लाश देख इसकी जानकारी पुलिस को दी। युवक के सीने, पीठ, चेहरे समेत अन्य जगाहों पर चाकू जैसे हाथियार की कई चोटें थी। मौके पर पहुंची पुलिस की छानबीन में उसके हाथ कोई खास क्लू नहीं लगा।
परिस्थितिजन्य सक्ष्यों के आधार पर आशंका जताई जा रही थी कि हत्यारों की संख्या दो से अधिक रही होगी। जिन्होंने कहीं और हत्या करने के बाद शव लाकर नाले के पास फेंक दिया होगा। हालांकि उन्होंने ऐसा क्यो किया, पुलिस इसका भी जवाब तलाश रही है।
मृतक ने चॉकलेटी रंग की पैन्ट, औरेंज शर्ट और भूरी जैकेट पहन रखी थी। शव जिसे नाले के पास मिला है उसका आधा हिस्सा काकोरी थाना क्षेत्र में भी आता है। कुछ देर के लिए काकोरी और माल पुलिस के बीच सीमा को लेकर संशय भी रहा।
पैंट के सहारे पुलिस कर रही पहचान की कोशिश
मृतक की पैन्ट पर मडि़यांव इलाके के टेलर फैशन किंग के नाम की पट्टी लगी थी। शिनाख्त के लिए पुलिस ने टेलर मालिक से संपर्क किया तो उसने मृतक को पहचानने से इंकार कर दिया। उसके बाद पुलिस टेलर के कारीगरों से संपर्क करने के प्रयास में है। पुलिस अंदाजा लगा रही है कि मृतक मडि़यांव इलाके का ही निवासी हो सकता है।
एसपीआरए प्रताप गोपेन्द्र यादव ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या के बाद शव को नाले के पास लाकर फेंकने की बात लग रही है। पुलिस मृतक की पहचान के साथ ही कातिलों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है।