आरयू वेब टीम। नाबालिग बच्चियों का दो साल तक यौन उत्पीड़न करने के आरोप में जेल भेज गए शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं। शिवमूर्ति मुरुघ ने जेल पहुंचते ही सीने में दर्द और सांस संबंधित तकलीफ होने की बात कहने शुरू कर दी थी, जिसके बाद उसे कर्नाटक के चित्रदुर्ग जिले के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, गुरुवार रात को शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू की गिरफ्तारी के बाद सीने में दर्द होने की बात की साथ ही ये भी कहा कि उसे सांस लेने में तकलीफ हो रही। बताया जा रहा है कि, शिवमूर्ति को इमरजेंसी वार्ड में है और डॉक्टर की टीम उनका ईसीजी से लेकर इको टेस्ट और चेस्ट स्कैन करने में आज दोपहर तक जुटी थी।
यह भी पढ़ें- फिर पैरोल पर रिहा हुआ हत्या-रेप का दोषी गुरमीत राम रहीम, आश्रम होगा नया ठिकाना
बता दें की शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू को नाबालिग बच्चियों का यौन शोषण करने के संगीन आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुजारी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। दर्ज एफआइआर के मुताबिक, शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू ने नाबालिग बच्चियों के साथ दो साल से अधिक समय तक यौन शोषण किया।
बताते चले कि शिवमूर्ति मुरुघ शरणारू की गिरफ्तारी मैसूर और चित्रदुर्ग में सामाजिक संगठनों के भारी विरोध प्रदर्शन के बाद हुई। शिवमूर्ति को मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।