आरयू ब्यूरो,
लखनऊ। योगी सरकार में लगातार तीसरे दिन भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला सुर्खियों में बना है। शनिवार को सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र लिखकर सनसनी मचाई है। लगातार किसानों की हित की बात करने वाली योगी सरकार में उन्होंने किसान के गेहूं खरीद पर प्रति कुंतल दो सौ रुपये की वसूली किए जाने का अधिकारियों व कर्मचारियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यहां आपको बताते चलें कि गुरुवार को जहां भ्रष्टाचार के मामले मे फतेहपुर और गोंडा के जिलाधिकारियों सीएम ने निलंबित कर दिया था, वहीं गुरुवार और शुक्रवार को अभिषेक गुप्ता नामक युवक द्वारा सीएम के प्रमुख्य सचिव एसपी गोयाल पर 25 लाख रुपए रिश्वत मांगने के आरोप वाला मामला मीडिया में छाया था।
औरैया और इटावा में चल रही वसूली
भाजपा की लहर में जसवंतनगर विधानसभा से विधायक चुने जाने वाले शिवपाल सिंह यादव ने सीएम को पत्र लिखते हुए कहा कि इटावा और औरैया के एआर, एडीसीओ व अन्य संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा समिति के सचिवों के साथ मिलकर प्रति कुतल गेंहूं की खरीद पर किसानों से दो सौ रुपए की वसूली की जा रही है।
किसानों की मेहनत और संसाधनों की खुली लूट
किसान हित की बात करते हुए शिवपाल ने आगे कहा कि ये किसानों की मेहनत और संसाधनों की खुली लूट है। साथ ही ऐसे दौर में जब खेती की लागत निरंतर बढ़ रही है। बिजली, खाद और कीटनाशकों के दाम बढ़ते जा रहें हैं। किसानों को होने वाला मुनाफा दलालों की जेब में जा रहा है।
यह भी पढ़ें- श्रद्धांजलि अर्पित कर शिवपाल ने कहा, भदंत गलगेदर ने किया मानवीय मूल्यों को मजबूत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भ्रष्टों पर कार्रवाई करने का अनुरोध करते हुए सपा के वरिष्ठ नेता ने ये भी कहा कि इस बात पर ध्यान देकर गेहूं खरीद एवं विपणन योजना की सफलता व किसानों को सरकार समर्थित न्यूनतम मूल्य की प्राप्ति के लिए सार्थक हस्ताक्षेप कर मामले में दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें- EVM में गड़बड़ी होती तो नहीं जीतता मैं चुनाव: शिवपाल