आरयू वेब टीम।
मध्य प्रदेश के मंदसौर में पुलिस की फायरिंग में जान गंवाने वाले आधा दर्जन किसानों की मौत पर कांग्रेस ने मध्य प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि 6 जून को पुलिस फायरिंग में किसानों की मौत का दिन मध्य प्रदेश ही नहीं पूरे भारत के लिए कलंक का दिन बन चुका है।
किसानों को न्याय के लिए भोपाल में दो दिन का सत्याग्रह आंदोलन कर रहे सिंधिया ने कहा, सरकार का दायित्व गरीबों, अन्नदाता (किसान) की रक्षा करना है, लेकिन यहां रक्षक ही भक्षक बन चुका है। जिस जनता के दम पर ये सरकार में आए हैं, उसी का दमन कर रहे हैं।
यह भी पढ़े- मंदसौर पहुंचे MP के CM, किसान के परिवार को दिया एक करोड़ का चेक
जिस मंच पर सिंधिया सत्याग्रह के लिए बैठे उस मंच पर महात्मा गांधी की तस्वीर के अलावा किसान आंदोलन के दौरान छह जून को मंदसौर जिले में मारे गये छह किसानों की फोटो भी रखी गई हैं। उन्होंने सवाल किया कि किसानों की मौत पर बनाया गए जांच आयोग में यह बिन्दू क्यों नहीं शामिल किया गया कि जिस अधिकारी ने फायरिंग का आदेश दिया उसके खिलाफ जान लेने का अपराधिक मुकदमा कायम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में 12 जांच आयोग हो गए हैं लेकिन किसी की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। सिंधिया ने कहा कि किसानों की मौत का मुद्दा राजनीतिक नहीं है। मैं प्रदेश की करोड़ों जनता की ओर से यह सवाल पूछना चाहता हूं कि सरकार को किसी किसान की जान लेने का क्या हक बनता है।
यह भी पढ़े- मंदसौर में आक्रोशित किसानों ने डीएम के कपड़े फाड़े, राहुल की नो इंट्री
कांग्रेसी नेता ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किए गए उपवास पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भोपाल में फाइव स्टार टेंट लगाकर ढोंग और नौटंकी की गयी है। उन्होंने मुख्यमंत्री के इस कृत्य को उपवास नहीं वरन किसानों के प्रति उपहास बताया।
इस दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता व राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि मंदसौर जिले में किसान गोलीकांड का अब तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि वह जांच आयोग से पूछेंगे कि किस एसडीएम की अनुमति से गोली चली और यदि जांच आयोग ने जवाब नहीं दिया तो उच्च न्यायालय में जाएंगे।
यह भी पढ़े- आखिरकार MP सरकार ने माना पुलिस की गोलियों ने ली थी 6 किसानों की जान
कार्यक्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अरण यादव, पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह, सेवादल के राष्टीय अध्यक्ष महेन्द्र जोशी, एवं महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष शोभा ओझा ने भी सम्बोधित किया।