आरयू ब्यूरो,लखनऊ। लखीमपुर हिंसा का गुरुवार को रीक्रिएशन करने के बाद शुक्रवार को एसआइटी पूर्व केंद्रीय मंत्री के आरोपी भतीजे अंकित दास और उसके साथी लतीफ को लेकर लखनऊ पहुंची है। जहां एसआइटी हुसैनगंज स्थित एमआइ अपार्टमेंट में आरोपित अंकित के फ्लैट पहुंची। यहां से एक रिवॉल्वर व रिपीटर (बंदूक) बरामद की गई।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर कांड: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई योगी सरकार को फटकार, पूछा आरोपित को पेश करने के लिए अनुरोध की क्या जरूरत, आम आदमी होता तो
इसके बाद आरोपितों को फन मॉल के पास स्थित सागर सोना होटल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, हिंसा के बाद अंकित इसी होटल में छिपा था और उसके बाद ही नेपाल भाग गया था। मुख्य आरोपित आशीष की गिरफ्तारी के बाद ही अंकित ने सरेंडर किया। यह होटल अंकित के चाचा पूर्व केंद्रीय मंत्री अखिलेश दास का ही है।
हुआ था घटनाक्रम का सीन रीक्रिएशन
गुरुवार को एसआइटी मुख्य आरोपित आशीष मिश्र और उसके दोस्त अंकित दास को घटनास्थल लखीमपुर के तिकुनिया ले गई थी। जहां करीब दो घंटे तक हिंसा का रीक्रिएशन किया गया। इस दौरान कुछ पुलिस ने ‘कृषि कानून को वापस लो…नारेबाजी कर काले झंडे दिखाए और कुछ ने पुलिस जीप पर बैठकर किसानों के पुतलों को रौंदा। तीन अक्टूबर को हुई इस हिंसा का पूरा सीन रीक्रिएशन किया गया।
यह भी पढ़ें- वरुण गांधी ने लखीमपुर कांड वीडियो शेयर कर कहा, ये बिल्कुल शीशे की तरह साफ, मर्डर करके नहीं कराया जा सकता चुप
लखीमपुर हिंसा मामले में रिमांड पूरी होने के 15 घंटे पहले ही आशीष मिश्र को जेल भेज दिया गया है। शुक्रवार दस बजे तक रिमांड पूरा होती। इससे पहले ही गुरुवार रात सात बजे के करीब उसे जेल भेज दिया गया।