आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान कल यानी मंगलवार को सीतापुर जेल से बाहर आएंगे। वैसे तो आजम खान को आज ही रिहा होना था, लेकिन रिहाई परवाना देर से आने के कारण आज रिहाई नहीं हो सकी।
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की सुबह करीब सात बजे आजम खान की जेल से रिहाई होगी। 23 महीने बाद आजम खान की रिहाई को लेकर जेल प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खान को मिली जमानत पर पार्टी नेता रविदास मेहरोत्रा ने कहा, “काफी समय से जेल में बंद सपा के राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व सांसद और पूर्व मंत्री आजम खान को अब हाईकोर्ट से सभी मामलों में जमानत मिल गई है।
साथ ही आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने झूठे मुकदमे लगाकर उन्हें लंबे समय तक जेल में प्रताड़ित किया। पूर्व सांसद, पूर्व कैबिनेट मंत्री और कई बार विधायक रहने के बावजूद उन्हें जेल में क्लास बी की सुविधा भी नहीं दी गई।”
यह भी पढ़ें- आजम खान के जेल से बाहर आने का रास्ता साफ, क्वालिटी बार कब्जा केस में मिली जमानत
गौरतलब है कि क्वालिटी बार प्रकरण समेत 53 मुकदमों में शुक्रवार को आजम की रिहाई परवाने एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट कोर्ट से जारी किए गए थे। सीतापुर जेल के अधीक्षक सुरेश कुमार सिंह के अनुसार सपा नेता आजम खान के 72 मुकदमों में रिहाई परवाने जेल को प्राप्त हो गए हैं। विधिक प्रक्रिया के पूर्ण करने के बाद मंगलवार को उनकी रिहाई की जाएगी।