आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक ओर जहां विपक्ष महिलाओं के साथ हो रही हैवानियत को लेकर योगी सरकार पर हमलावर है तो वहीं दूसरी तरफ इस तरह की वारदातों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा। इसी क्रम में शुक्रवार को सूबे की राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले सीतापुर में एक बेहद खौफनाक घटना सामने आयी है। यहां के नैमिषारण्य इलाके में मद्द मांगने पर हैवानों ने लगभग 34 वर्षीय विवाहिता के साथ गैंगरेप कर उसे जिंदा जला दिया। गंभीर अवस्था में झुलसी विवाहिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां वह मौत से जंग लड़ रही है। वहीं पुलिस इस मामले में मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरसत में लेकर मामले की जांच करने की बात कह रही है।
बताया जा रहा है कि संधना कोतवाली इलाके के एक गांव के नाई परिवार की 34 वर्षीय विवाहिता गुरुवार शाम अपने ससुराल से सिधौली थाना क्षेत्र स्थित अपने मायके जाने के लिए बस से निकली थी। नैमिषारण्य थाना क्षेत्र में पहुंचने पर महिला को 55 वर्षीय ठेलिया चालक रामकृष्ण मिला। विवाहिता के मायके पहुंचाने की बात पर रामकृष्ण उसे बहाने से कुछ दूरी पर स्थित अपने घर ले गया। जहां रामकृष्ण उसके बेटे संजय व अन्य ने महिला को बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप किया। गैंगरेप के बाद देर रात हैवानों ने उसे आग के हवाले कर दिया।
रातभर नग्न अवस्था में खेत में पड़ी रही
बुरी तरह से झुलसी महिला किसी तरह से भागकर गांव के ही खेत में पहुंची और रातभर वहीं बेहोशी की हालत में लगभग नग्न अवस्था में पड़ी रही। सुबह गांव की महिलाओं ने उसे झुलसी अवस्था में अचेत देख कपड़े पहनाने के साथ ही घटना की जानकारी 112 पर दी। महिला के साथ की गयी हैवानियत को लेकर ग्रामीणों में जबरदस्त गुस्सा था।
यह भी पढ़ें- उन्नाव में अब युवती ने एकतरफा प्रेम में युवक पर फेंका एसिड
दूसरी ओर रातभर महिला के घर नहीं पहुंचने पर परेशान मायके व ससुराल वाले उसे ढूंढते हुए आखिरकार तड़के घटनास्थल पर पहुंच गए। लोगों ने गंभीर हालत में विवाहिता को सीएचसी मिश्रिख पहुंचाया। जहां हालत गंभीर बताते हुए उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। फिलहाल महिला का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
क्या बोले एसपी सीतापुर…
वहीं इस मामले में एसपी सीतापुर ने बताया कि घटना में शामिल 55 वर्षीय रामकृष्ण व उसके बेटे संजय को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही। बाप-बेटे के अलावा महिला के साथ दरिंदगी करने में कौन लोग शामिल थे इस बारे में एसपी ने शुक्रवार शाम तक मीडिया को जानकारी नहीं दी है। इसके उलट एसपी सीतापुर मीडिया को बताते रहें कि महिला ने हाथ देकर ठेलिया चालक को रोका था और उसके घर चली गयी थी। इतना ही नहीं एसपी ने यह भी कहा कि महिला को मिर्गी का दौरा आता है। तीन साल पहले खाना बनाते समय दौरा आने के चलते महिला झुलस गयी थी, जिसका उपचार अब भी चल रहा है। एसपी के अनुसार पुलिस की टीमें छानबीन कर रही है, अस्पताल में महिला पूर्ण रुप से स्वास्थ है और खतरे से बाहर है। इतनी संगीन वारदात के बाद एसपी सीतापुर के इस तरह के बयान पर कई सवाल उठने लगें हैं।