आरयू ब्यूरो, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के पड़ोसी जिले अयोध्या में रविवार को रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आयी है। यहां के पटरंगा थाना क्षेत्र स्थित सरेठा गांव में मनचाहे युवक से शादी नहीं कराने से नाराज रंजू ने प्रेमी रवि के साथ मिलकर घर में सो रहे पिता की हत्या कर दी। हत्या की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस की छानबीन में यह खुलासा हुआ तो हर कोई चौंक गया। ग्रामीणों ने कलयुगी बेटी को कोसते हुए कहा कि आखिर कोई बेटी इस तरह से अपने पिता की हत्या सिर्फ शादी के लिए कैसे कर सकती है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही घटना में शामिल रंजू व रवि को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि मजरे सरैठा गांव निवासी दरबारी लाल रावत (50) की चार बेटियां हैं, जिनमें से वह तीन की शादी पहले ही कर चुका है। वर्तमान में दरबारी लाल पत्नी सुनीता व सबसे छोटी बेटी रंजू के साथ गांव में रह रहा था। शनिवार रात खाना खाने के बाद दरबारी लाल घर के सामने रखे छप्पर के नीचे चारपाई पर सो रहे थे। पास में ही बेटी व पत्नी भी लेटी थी।
पुलिस के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे रंजू ने अपनी मां को घर के अंदर सोने के लिए भेज दिया। रविवार तड़के हमेशा की तरह जब पत्नी दरबारी लाल को जगाने पहुंची तो रस्सी से गला कसकर उनकी हत्या किए जाने की लोगों को जानकारी हुई। जिसके बाद घर में रोना-पीटना मच गया।
यह भी पढ़ें- शर्मनाक: अवैध संबंध बनाने से रोकने पर पत्नी ने पति के दोस्त के साथ मिलकर की थी बेरहमी से SGPGI कर्मी की हत्या
हत्या की सूचना मिलते ही सीओ रुदौली डॉ. धर्मेंद्र यादव व पटरंगा थाना प्रभारी राम किशन राणा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर छानबीन कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस की शुरूआती जांच में सामने आयी कि दरबारी लाल की सोते समय ही हत्या की गयी है। मृतक की गर्दन पर रस्सी के निशान तथा पीछे जख्म भी था। उसके कान, नाक व मुंह से खून निकला था।
पुलिस की जांच के दौरान शक की सुई रंजू की ओर घूम गयी, हालांकि शुरूआत में रंजू घर, गांव व पुलिस वालों से पिता की मौत कैसे हुई जानकारी होने से इंकार करती रहीं, लेकिन पुलिस के पैंतरों के सामने वह ज्यादा देर तक नहीं ठहर सकी और अपना जुर्म कबूल कर लिया।
यह भी पढ़ें- प्रेमी से बात करती थी बहन तो छोटे भाई ने गोली मारकर कर दी हत्या, युवती के कपड़ों से मिले मोबाइल ने खोला पूरा राज
सीओ ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस को उसकी छोटी बेटी पर शक हुआ। उससे पूछताछ की गई तो वह टूट गई और हत्या की बात कबूल ली। पुलिस के अनुसार घटना में गांव का ही निवासी रवि लोधी भी कल रात शामिल था। पुलिस के अनुसार रंजू रवि से प्रेम करती थी, जबकि पिता उसकी शादी किसी अन्य युवक से कराना चाहते थे, इसी बात से नाराज होकर रंजू ने प्रेमी के साथ मिलकर पिता को ही रास्ते से हटाने का मन बना लिया था। जिसे अंजाम देने के लिए शनिवार रात प्रेमी के साथ मिलकर रंजू ने बकरी बांधने वाली रस्सी से गला कसकर पिता की हत्या कर दी थी।