आरयू वेब टीम। श्रीनगर के हरि सिंह हाई स्ट्रीट इलाके में अमीरा कदल बाजार में रविवार को सुरक्षाबलों पर आतंकवादियों द्वारा ग्रेनेड हमला किया गया। ग्रेनेड फटने के कारण पुलिसकर्मी समेत 20 लोग घायल हो गए। इसके अलावा गंभीर रूप से जख्मी एक नागरिक की मौत भी हो गई। अचानक हुए विस्फोट के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “शाम करीब चार बजकर 20 मिनट पर आतंकवादियों ने हरि सिंह हाई स्ट्रीट पर पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टुकड़ी नाके पर तैनात थी। इसी बीच उन पर ग्रेनेड हमला किया गया। निशाना चूकने के कारण ग्रेनेड दूसरी जगह जाकर फट गया।
विस्फोट में पुलिसकर्मी सहित 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए,जबकि एक नागरिक की मौत हो गई। वहीं घायलों को महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल ले जाया गया। अधिकारियों ने कहा कि घटना के बाद इलाके को खाली कराकर घेराबंदी कर दी गई है और दोषियों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर किया ग्रेनेड अटैक, चार पुलिसकर्मी समेत 12 घायल
वहीं श्रीनगर के मैसूमा इलाके में शनिवार सुबह हृदय गति रुकने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक व्यक्ति की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने समाचार एजेंसी को बताया कि 132 बटालियन के दिनेश कुमार के रूप में पहचाने जाने वाले 41 वर्षीय सीआरपीएफ जवान दशमणि अखाड़ा मैसूमा सीआरपीएफ कैंप में बेहोश हो गए। उन्हें इलाज के लिए एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।