आरयू वेब टीम। 2047 के विकसित भारत के रोडमैप पर काम कर रहा है, ऐसे समय में स्टार्ट अप महाकुंभ का कई महत्व है। बीते दशकों में भारत ने आइटी और सोफ्टवेयर सेक्टर में अपनी छाप छोड़ी है। अब हम भारत में इनोवेशन और स्टार्टअप कल्चर का ट्रेंड लगातार बढ़ता हुआ देख रहे हैं।
ये बातें राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में ‘स्टार्टअप महाकुंभ’ में कार्यक्रम को संबोधित कर कही। पीएम मोदी ने कहा कि देश ने स्टार्ट अप इंडिया अभियान के तहत इनोवेटिव आइडिया को एक प्लेटफॉर्म दिया, उन्हें फंडिंग के सोर्स से कनेक्ट किया। इससे आज पूरा देश गर्व से कह सकता है कि हमारा स्टार्ट अप इकोसिस्टम सिर्फ बड़े मेट्रो शहर तक सीमित नहीं है।
यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने शुरू किया मेरा भारत, मेरा परिवार कैंपेन
साथ ही कहा कि भारत की स्टार्ट अप क्रांति का नेतृत्व देश के छोटे शहरों के युवा कर रहे हैं। पीएम ने कहा कि हर क्षेत्र में नौजवान आइडिया लेकर आते हैं। कम से कम रिक्वायरमेंट के साथ वे काम करते हैं और इसी ने इसकी ताकत बढ़ाई है और यही सपने हैं, यही शक्ति है। इसलिए लोग कहते हैं, मैं इसे नष्ट करूंगा।
उन्होंने कहा कि “अब हम एआइ तकनीक से जुड़े एक नए युग में हैं। मैं एआइ की काफी मदद लेता हूं, जब चुनावी अभियान में भाषा की बाधा आती है तो मैं एआइ का सहारा लेकर हर भाषा में लोगों तक अपनी बात पहुंचाता हूं।