आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक अध्यक्ष सुब्रत रॉय का 75 वर्ष की आयु में निधन से सहारा परिवार में शोक की लहर है। इसके अलावा प्रमुख बिजनेस टाइकून के निधन की खबर से राजनीतिक, व्यापारिक सहयोगियों और खिलाड़ियों ने शोक व्यक्त कर श्रद्धांजलि दी और देश के विकास में उनके योगदान को स्वीकार किया।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर कहा सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति दे।
वहीं सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि!
यह भी पढ़ें- सांसद अमर सिंह का सिंगापुर के अस्पताल में निधन, मौत के कुछ घंटें पहले किए थे ये दो Tweet
भारत के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने सुब्रत रॉय को एक सच्चा दिग्गज बताते हुए उनके निधन पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने यह भी याद किया कि जब उन्हें कैंसर का पता चला था तो सहारा समूह के बॉस कैसे उनके साथ खड़े थे। युवराज सिंह ने लिखा “एक सच्चे दिग्गज श्री सुब्रत रॉय के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। वह ऐसे व्यक्ति का सच्चा प्रमाण था जिसने विपरीत परिस्थितियां आने पर भी कभी हार नहीं मानी।
इतना ही नही जब मुझे कैंसर का पता चला तो वह उन कुछ लोगों में से एक थे जो मेरे साथ खड़े रहे और मेरा समर्थन किया। वह हमेशा मेरे और मेरे परिवार के बहुत करीब थे, और ऐसे व्यक्ति थे जिनका हम आदर करते थे। वह एक ऐसे योद्धा थे, जिन्होंने स्वयं कठिन समय का सामना करने के बावजूद अंत तक अपनी पूरी क्षमता से संघर्ष किया। एक बहुत बड़ी क्षति और एक बहुत ही कठिन खालीपन जिसे भरना बहुत कठिन है। युवराज सिंह ने लिखा, आरआईपी सर, उनके परिवार और शुभचिंतकों की ताकत के लिए मेरी प्रार्थना है।
यह भी पढ़ें- राजकीय सम्मान के साथ ‘धरतीपुत्र’ मुलायम सिंह पंचतत्व में विलीन, अखिलेश ने दी मुखाग्नि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जन सैलाब
इसके अलावा पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपने विचार साझा करते हुए कहा, “महान प्रेरक, वक्ता और खेल प्रेमी नहीं रहे।” भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त करते हुए कहा, “वह एक महान खेल प्रेमी हुआ करते थे और कई खिलाड़ियों का समर्थन करते थे… आपके प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद सर। आपकी याद आएगी।”
यह भी पढ़ें- लखनऊ पूर्वी से भाजपा विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन का निधन, कैंसर का चल रहा था इलाज
साथ ही अभिनेता अनुपम खेर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “सहारा श्री सुब्रत रॉय जी के निधन के बारे में जानकर दुख हुआ! अलग-अलग मौकों पर उनसे कई बार मुलाकात हुई! वह हमेशा मदद के लिए तैयार रहते थे, दयालु और जीवन से भी बड़े। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।”
सहारा श्री सुब्रत रॉय जी का निधन उत्तर प्रदेश और देश के लिए भावात्मक क्षति हैं, क्योंकि वो एक अति सफल व्यवसायी के साथ-साथ एक ऐसे अति संवेदनशील विशाल हृदयवाले व्यक्ति भी थे जिन्होंने अनगिनत लोगों की सहायता की उनका सहारा बने। भावभीनी श्रद्धांजलि!
बता दें कि सहारा इंडिया परिवार के संस्थापक और अध्यक्ष सुब्रत रॉय का लंबी बीमारी से जूझने के बाद 75 वर्ष की आयु में मंगलवार रात मुंबई में निधन हो गया है।