छत्‍तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो महिलाओं समेत चार नक्‍सलियों को किया ढेर, एक जवान भी शहीद

छत्‍तीसगढ़
मुठभेड़ के बाद बरामद हथियार।

आरयू वेब टीम। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित राजनांदगांव जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सली मारे गए, जबकि मुठभेड़ में एक पुलिस उप निरीक्षक भी शहीद हो गया है। मौके से चारों नक्‍सलियों के शवों के साथ एक एके-47 राइफल, एक एसएलआर और दो 315 बोर राइफलों को बरामद किया गया। यह जानकारी शनिवार को राजनंदगांव के एएसपी जी एन बघेल ने दी।

प्राप्‍त जानकारी के अनुसार मुठभेड़ मानपुर पुलिस स्‍टेशन के अंतर्गत आने वाले पारधोनी गांव में हुई। एक अधिकारी ने स्‍थानीय मीडिया को बताया कि क्षेत्र में नक्सली गतिविधियों की सूचना के बाद शुक्रवार को सुरक्षाबलों को नक्सल विरोधी अभियान के लिए रवाना किया गया था। दल जब मानपुर थाना क्षेत्र के परदौनी गांव के जंगल था, तब नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ के दौरान थाना प्रभारी शर्मा शहीद हो गए।

यह भी पढ़ें- सपा नेता का अपहरण कर नक्‍सलियों ने की हत्‍या, सड़क पर फेंका शव

मुठभेड़ में शहीद सरगुजा निवासी इंस्‍पेक्‍टर श्‍याम किशोर शर्मा मदनवाडा पुलिस स्‍टेशन में सब इंस्‍पेक्‍टर थे। शहीद पुलिस के जवान का पार्थिव शरीर राजनांदगांव जिला मुख्यालय लाया जा रहा है। वहीं पुलिस महानिदेशक डी एम अवस्थी ने शहीद पुलिस के जवान को श्रद्धांजलि देते कहा, ‘राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में पुलिस नक्‍सलियों में मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए। मैं उनकी शहादत को शत-शत नमन करता हूं। उनके अदम्य साहस को हम सदैव याद रखेंगे।

उन्होंने बताया कि कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। बाद में जब सुरक्षाबलों ने घटनास्थल की तलाशी ली, तो वहां दो महिला नक्सलियों समेत चार नक्सलियों के शव, एक एके 47, एक एसएलआर तथा दो अन्य हथियार बरामद हुए।

यह भी पढ़ें- हंदवाड़ा में मुठभेड़ के दौरान शहीद जवानों को PM मोदी ने श्रद्धांजलि देकर कहा, बहादुरी और बलिदान कभी नहीं जाएगा भुलाया