आरयू ब्यूरो, लखनऊ/कुशीनगर। अपने बयानों के कारण विवादों और सुर्खियों में रहने वाले राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जो भी चुनावी मैदान में आता है वह जीतने के लिए आता है, लेकिन लोकतंत्र में फैसला जनता करती है।
यह भी पढ़ें- जनसभा में स्वामी प्रसाद मौर्य पर युवक ने फेंका जूता, दिखाए गए काले झंडे
साथ ही मीडिया से बातचीत में कहा कि मुझे कुशीनगर की जनता पर पूरा विश्वास है। पहले भी विकास के मुद्दों और जन-जन के सम्मान की प्राथमिकता के साथ मैंने लोगों के बीच काम किया और उन्हीं की चाहत के अनुरूप मैं कुशीनगर का प्रत्याशी बना हूं। वहीं नामांकन के बाद स्वामी प्रसाद मौर्य ने पडरौना शहर के एक होटल में आयोजित आरएसएसपी के कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे।
संविधान विरोधी है भाजपा सरकार
यहां स्वामी प्रसाद ने कार्यकर्ताओं को संबोधित कर कहा कि भाजपा सरकार संविधान विरोधी है। वह आरक्षण को खत्म करना चाहती है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव बाबा साहब डॉ. आंबेडकर के सपनों व उनके विचारों को बचाने का चुनाव है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वादा खिलाफी को देश की जनता अच्छी तरह जान गई है।