आरयू वेब टीम। एक बार फिर देश की तमाम तेल कंपनियों ने एक दिन की राहत के बाद शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। आज यानी 18 जून को देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल 23-27 पैसे प्रति लीटर और डीजल 27-30 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है।
यह भी पढ़ें- चुनाव बाद बढ़ती जा रहीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें, लखनऊ-दिल्ली में टूटा रिकॉर्ड, भोपाल में पेट्रोल के दाम बढ़कर 100 के पार
वहीं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज प्रीमियम पेट्रेाल का भाव 108.67 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया है। साधारण पेट्रोल का दाम 105 रुपये के स्तर को भी पार कर गया। दिल्ली में पेट्रोल का दाम 27 पैसे और डीजल का दाम 28 पैसे प्रति लीटर बढ़ा है। अब यहां कीमतें क्रमश: 96.93 रुपये प्रति लीटर और 87.69 रुपये प्रति लीटर हो चुकी हैं।
दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं-
शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 96.93 87.69
मुंबई 103.8 95.14
कोलकाता 96.84 90.54
चेन्नई 98.14 92.31
अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
लखनऊ में आज पेट्रोल 94.14 और डीजल 88.10 रुपये प्रति लीटर।
भोपाल में आज पेट्रोल 105.13 रुपये और डीजल 96.35 रुपये प्रति लीटर।
हैदराबाद में आज पेट्रोल 100.74 रुपये और डीजल 95.59 रुपये प्रति लीटर।
बेंगलुरु में आज पेट्रोल 100.17 रुपये और डीजल 92.97 रुपये प्रति लीटर।
जयपुर में आज पेट्रोल 103.57 रुपये और डीजल 96.69 रुपये प्रति लीटर।
पटना में आज पेट्रोल 99 रुपये और डीजल 93.01 रुपये प्रति लीटर।
गुरुग्राम में आज पेट्रोल 94.69 रुपये और डीजल 88.29 रुपये प्रति लीटर।
चंडीगढ़ में आज पेट्रोल 93.22 रुपये और डीजल 87.34 रुपये प्रति लीटर।
नोएडा में आज पेट्रोल 94.25 रुपये और डीजल 88.18 रुपये प्रति लीटर।
गौरतलब है कि अब प्रतिदिन सुबह छह बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। सुबह छह बजे से ही इनकी नई दरें लागू हो जाती हैं। बता दें कि पेट्रोल-डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम अब लगभग दोगुना हो जाता है।
इन्हीं मानकों के आधार पर पर अब पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करने का काम तेल कंपनियां करती हैं। वहीं डीलर-पेट्रोल पंप चलाने वाले लोग खुदरा कीमतों पर उपभोक्ताओं के अंत में अर्जित करों और अपने स्वयं के मार्जिन जोड़ने के बाद पेट्रोल-डीजल बेचते हैं।