ताजिकिस्तान में लगे भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.1 रही तीव्रता

भूकंप

आरयू इंटरनेशनल डेस्क। ताजिकिस्तान में एक बार फिर भूकंप आया है। मंगलवार को यहां भूकंप के तेज झटके महसूस किए हैं। भूकंप के झटके लगने ही लोग अपने घरों से बाहर निकलकर खुले आसमान के नीचे खड़े रहे। हालांकि, भूकंप से किसी भी प्रकार की क्षति या जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, आज शाम करीब चार बजकर एक मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.1 रही है। इससे पहले इससे पहले ताजिकिस्तान में इस साल 19 मार्च को 4.4 तीव्रता वाला भूकंप आया था, हालांकि इससे कोई नुकसान नहीं हुआ था। इससे भी पहले यहां 23 फरवरी को भी 6.8 तीव्रता वाला भूकंप आया था।

यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, पूर्वी तजाकिस्तान में सुबह 5.37 बजे 6.8 तीव्रता का भूकंप आया था। इसकी गहराई 20.5 किलोमीटर थी। जबकि, इसका केंद्र फैजाबाद से 265 किलोमीटर दूर अफगान-चीन बॉर्डर पर गोर्नो-बदख्शां प्रांत था। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान या क्षति की कोई खबर नहीं है।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड में आया भूकंप, 7.1 रही तीव्रता

गौरतलब है कि छह फरवरी को तुर्की और सीरिया में आए दो विनाशकारी भूकंप से कुल 59,259 लोग मारे गए थे। इनमें से 8,476 लोग सीरिया में मारे गए थे। जबकि, 1,21,704 लोग घायल हो गए थे।

यह भी पढ़ें- निकोबार द्वीप समूह में ढाई घंटे में तीन भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.3