कांग्रेस ने 403 सीटों पर किया मंथन, 20 विधायकों को हरि झंडी

pramod tiwari

आरयू ब्‍यूरो

लखनऊ। विधानसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद कांग्रेस ने भी अपनी तैयारी तेज कर दी है। आज प्रदेश कार्यालय में कांग्रेस के वरिष्‍ठ नेताओं की बैठक में पिछली विधानसभा में विजयी हुए सभी 20 विधायकों की मांग पर एक बार फिर उन्‍हें किस्‍मत आजमाने का मौका देने का फैसला लिया गया है।

कोआर्डिनेशन कमेटी के चेयरमैन प्रमोद तिवारी ने बताया कि गुरुवार को हुई लंबी बैठक में प्रदेश की सभी 403 विधानसभा सीटों पर मंथन किया गया।

एक सवाल के जवाब में श्री तिवारी ने बताया कि प्रत्याशियों को बुलाकर बात करने की प्रक्रिया पहले ही पूर्ण हो चुकी है। इसके अलावा मंडल और जिला स्तर पर राष्ट्रीय सचिवगण, मंडल प्रभारी, जिला प्रभारियों ने जाकर बात की है।

सहमति के बाद उन लोगों के द्वारा भेजे गये नामों पर विचार हो रहे हैं। जिसके बाद जिताऊ और निष्‍ठावान उम्‍मीदवारों के नाम प्रदेश इलेक्‍शन समिति सेंट्रल इलेक्‍शन कमेटी के पास एक से दो दिन में भेज देगी। वहां से मोहर लगने के बाद जल्‍दी ही नामों की घोषणा कर दी जाएगी। लिस्‍ट में युवाओं के साथ ही महिलाओं के भी नाम है।

बैठक में मुख्‍य रूप से प्रदेश अध्‍यक्ष राजबब्बर, मुख्‍यमंत्री पद की उम्‍मीदवार शीला दीक्षित, डा. निर्मल खत्री, सांसद डा. संजय सिंह, प्रदीप माथुर, पीएल पुनिया, जितिन प्रसाद, प्रदीप जैन आदित्य, अन्नू टण्डन समेत समिति के अन्‍य सदस्‍य मौजूद रहे।