संविधान बचाओं रैली: राहुल का मोदी सरकार और RSS पर हमला, दलितों, महिलाओं, कमजोरों के लिए इनके दिल में नहीं है जगह

संविधान बचाओं रैली
रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी।

आरयू वेब टीम। 

कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी ने आज दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित संविधान बचाओ रैली को संबोधित करते हुए मोदी सरकार और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि हम बीजेपी और आरएसएस को संविधान के साथ छेड़छाड़ करने, उसे बर्बाद करने की इजाजत नहीं देंगे। वहीं मोदी मुर्दाबाद के नारे लगने पर राहुल गांधी ने बीच में टोकते हुए कहा कि हम कांग्रेस वाले किसी का मुर्दाबाद नहीं बोलते हैं।

उन्‍होंने संविधान बचाओ अभियान की शुरुआत करने के दौरान कहा कि जो टॉयलेट साफ करता है, जो गंध उठाता है, उसकी क्या आध्यात्मिकता होती है, किसी ने वो आध्यात्मिकता महसूस की है, जो बाल्मीकि समाज का आदमी महसूस करता है, लेकिन अब हर कोई जान गया है कि पीएम मोदी के दिल में दलितों, महिलाओं, कमजोरों के लिए कोई जगह नहीं है। कांग्रेस पार्टी और अंबेडकर जी ने संविधान को लिखा और देश को दिया है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्षी दलों ने उपराष्‍ट्रपति को दिया चीफ जस्टिस के खिलाफ महाभियोग नोटिस

जो भी संवैधानिक बॉडी हैं, चाहे लोकसभा हो, राज्यसभा और आइआइटी हो, सब हमारे संविधान ने दिया है। संविधान के बिना न लोकसभा, न राज्य सभा बनते और न ही आइआइटी और न ही बेंगलुरु बनता यह संविधान है तो ही देश है।

आरएसएस को निशाने पर लेते हुए कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हमारे सभी संस्थान में आरएसएस के विचारधारा वाले लोगों को डाला जा रहा है। पहली बार हिंदुस्तान के इतिहास में हुआ है कि चार जज जनता के पास जाकर न्याय मांग रहे हैं। हमेशा जनता जज के पास जाती है, मगर यहां उल्टा हो रहा है। ससंद को बंद कर रखा है। पीएम मोदी संसद में खड़े होने से घबराते हैं।

अपने मंत्रियों के देने वाली मोदी की हिदायत का जिक्र करते राहुल ने कहा कि मोदी जी ने अपने मंत्रियों से कहा कि तुम मीडिया वाले को मसाला देते हो। अब आप बताएं कि बीजेपी के एमपी नहीं बोलेंगे, कोई भी नहीं बोलेगा, सिर्फ नरेंद्र मोदी बोलेगा, वो भी मन की बात बोलेंगे। आठ साल की बच्ची से रेप होता है, उन्नाव में रेप होता है, मगर मोदी जी ने एक बार भी कुछ नहीं बोला। मोदी जी लंदन गए और आईएमएफ के चीफ ने कहा कि मोदी जी आप देश के महिलाओं का सम्मान नहीं कर रहे हो।

यह भी पढ़ें- लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले हैं केंद्र सरकार के फैसले: मल्लिकार्जुन खड़गे

यह सिर्फ हिंदुस्तान की बात नहीं है, कोई भी प्रधानमंत्री हो, उससे 70 साल पहले इतिहास में ऐसा किसी ने नहीं बोला है। राहुल ने हमला जारी रखते हुए कहा कि पहले बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नारा था, मगर अब सिर्फ बेटी बचाओ है। अब बेटी बचाओ सिर्फ बीजेपी के नेताओं से बचाओ। बेटी के माता-पिता ही बेटी को बचाएंगे, यह है हिंदुस्तान की सच्चाई।

अब 2019 चुनाव में जनता पीएम मोदी से अपने मन की बात कहेगी। अब जनता कहेगी कि मोदी जी आपने नोटबंदी और जीएसटी लाकर लोगों को मार दिया। आपने किसानों को आत्महत्या पर मजबूर कर दिया। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप सभी यहां आए, हमारा यह जो संविधान की रक्षा करने का जो कैंपेन है, वह कांग्रेस पार्टी जोरों से चलाएगी।

यह भी पढ़ें- राहुल का मोदी पर तंज कहा, लोकसभा 15 मिनट खड़ें नहीं हो पाएंगे PM