आरयू वेब टीम।
कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज केंद्र सरकार की नीतियों पर हमला करते हुए जमकर आलोचना की है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ऐसे फैसले ले रही है जो लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- चुनावी नतीजों के बाद आज बोले राहुल, भाजपा ने धनबल से किया लोकतंत्र कमजोर
मीडिया से बात करते हुए खड़गे ने कहा कि सत्ताधारी दल आखिरी क्षण में बिल पेश कर रही है और सभी पर दबाव बना रही है कि वे इसे बिना बहस के पारित कर दें, जो यह लोकतंत्र के लिए घातक है। उन्होंने कहा कि हम महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा नहीं कर रहे हैं। बिल आखिरी क्षण में सदन में रखे जाते हैं और केंद्र बहुमत के बल पर इसे पास कराने की कोशिश करती है। ऐसा संसद को लोकतंत्र को कमजोर कर देता है।
यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने कहा, खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहें हैं अल्पसंख्यक
कांग्रेस नेता ने बजट सत्र की अवधि को लेकर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “चार दिनों में कैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी? यह केवल बहानेबाजी है। वे इसे किसी तरह निपटा कर चुनाव के लिए जाना चाहते हैं। सत्ताधारी दल चीजों को हल्के में ले रही है। बिल भी इसी तरह से पास किए जा हैं। वे सोचते हैं कि उनके पास बहुमत है और वे कुछ भी कर सकते हैं।