थायराइड में इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो बढ़ सकती हैं मुश्किलें

थायराइड

आरयू वेब टीम। थायराइड की समस्‍या आजकल अधिकांश महिलाओं को हो रही है। थायराइड तितली के शेप की एक ग्रंथि है जो गर्दन के अंदर और कॉलरबोन के ऊपर होती है। यह एक तरह का एंडोक्राइन ग्लैंड है, जो हार्मोन्स को बनाता है। वैसे तो ज्यादातर यह समस्या महिलाओं को होती है, लेकिन कुछ पुरुष भी इससे पीड़ित रहते हैं। थायराइड होने पर आपको अपनी सेहत का बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। खाने-पीने के अलावा आपको कुछ और ऐसी चीजें हैं जिनका ध्यान रखने की जरूरत है।

कुछ लोग थायराइड डायग्नोस होने के बाद यदि शरीर में कुछ भी लक्षण दिखते हैं जैसे दर्द आदि तो उन्हें लगता है कि इसकी वजह थायराइड ही है, जबकि ऐसा होना जरूरी नहीं है। दर्द किसी अन्य कारण से भी हो सकता है, इसलिए बीमारी का कोई भी लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श करें।

स्मोकिंग वैसे तो हर किसी के लिए हानिकारक होती है और किसी को भी सिगरेट का सेवन नहीं करना चाहिए, क्योंकि इसमें कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं। इसमें मौजूद केमिकल खासतौर पर थायराइड मरीजों के लिए बहुत नुकसानदायक है। इससे थायराइड आंखों के रोग की संभावना बढ़ जाती है, और सिगरेट पीने की वजह से बीमारी का इलाज भी अधिक प्रभावी नहीं रह जाता।

ठीक होने पर भी बीमार महसूस करना

कुछ लोग जो थायराइड से उबर चुके हैं और उनकी रिपोर्ट भी सामान्य आती है, लेकिन उनके मन में हमेशा यह बात बैठी रहती है कि उन्हें अभी भी थायराइड है। रिपोर्ट सही आने पर भी उसपर विश्वास न करना और खुद को बीमार समझने की आदत ठीक नहीं है।

यह भी पढ़ें- इन फूड्स का इस्‍तेमाल कर दूर करें बच्‍चों में विटामिन की कमी

यदि आपको थायराइड की समस्या है तो डॉक्टर से बिना पूछे कोई भी सप्लीमेंट या दवा लेने की भूल न करें। यदि पहले से कोई सप्लीमेंट ले रहे हैं, तो उसके बारे में डॉक्टर को अवश्य बताएं। ध्यान रहे कि डॉक्टर से कोई बात छुपाना आपकी सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है।

कुदरती प्रोडक्ट आमतौर पर सुरक्षित माने जाते हैं, लेकिन थायराइड मरीजों के बारे में ऐसा नहीं कहा जा सकता। जरूरी नहीं कि हर प्राकृतिक उत्पाद उनके लिए सेफ हो, कुछ उनके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है, इसलिए इनके सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह अवश्य लें।

इन चीजों से करें परहेज

थायराइड के मरीजों को डायट पर विशेष ध्यान देने की जरूरत होती है, क्योंकि कई हेल्दी मानी जाने वाली चीजें भी उनके लिए नुकसानदायक हो सकती है। थायराइड के मरीजों को इन चीज़ों को खाने से बचना चाहिए।

  • पालक, गोभी, ब्रोकोली
  • सोयाबीन
  • चावल, ब्रेड व पास्ता आदि।

यह भी पढ़ें- इम्यूनिटी बूस्टर है पपीते का जूस, जानें इसके फायदे