आरयू वेब टीम। नए आइटी नियमों को नहीं मानने के आरोप के चलते छिने सुरक्षा के अधिकार के बाद भारत में ट्विटर की मुश्किलें बढ़ती जा रही। अब कुछ मामलों में सीधे ट्विटर के खिलाफ ही मुकदमें दर्ज हो रहे हैं, जिससे यह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गाजियाबाद के लोनी में बुजुर्ग की पिटाई मामले में भी ट्विटर कानूनी पंजे में फंसा है। अब ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को कर्नाटक हाईकोर्ट से मिली राहत के खिलाफ योगी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है।
गौरतलब है कि कर्नाटक हाईकोर्ट ने गाजियाबाद के लोनी के बुजुर्ग से मारपीट के वायरल वीडियो केस में मनीष माहेश्वरी की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट के इस आदेश को अब यूपी सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
हालांकि दूसरी ओर, ट्विटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी ने भी सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है और कैविएट दाखिल कर मांग की है। मनीष माहेश्वरी ने अपील की है कि सुप्रीम कोर्ट इस मसले पर कोई भी आदेश पास करने से पहले उनके पक्ष को भी सुने।
यह भी पढ़ें- UP पुलिस को Twitter का जवाब, पूछताछ के लिए तैयार
बता दें कि पांच जून को गाजियाबाद के लोनी इलाके में सूफी अब्दुल समद सैफी नाम के एक बुजुर्ग के साथ मारपीट की घटना हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो में कुछ लोग अब्दुल समद को बुरी तरह पीटते हुए देखे गए। साथ में दबंगों ने उनकी दाढ़ी भी काट दी थी।
यह भी पढ़ें- ट्विटर ने Unverified किया उप राष्ट्रपति का अकाउंट, विरोध के बाद किया रिस्टोर, मोहन भागवत का भी हटाया ब्लू टिक
इस मामले में अब्दुल समद ने आरोप लगाए कि उससे जबरन जय श्रीराम के नारे लगवाए गए और पानी मांगने पर पेशाब पीने की बात कही गई, जबकि अब्दुल समद पर ताबीज देने का काम करने के आरोप लगे थे।
यह भी पढ़ें- ममता का मोदी सरकार पर हमला, कहा, उनकी सरकार के साथ भी Twitter जैसा व्यवहार
वहीं इस मामले में कई वीडियो भी सामने आ चुके हैं। कई आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि मामले में ट्विटर के खिलाफ भी मुकदमा हुआ। ट्विटर पर धार्मिक भावनाएं भड़काने से संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया।