आरयू ब्यूरो, लखनऊ। बढ़ते तापमान के बीच उमस लोगों को परेशान कर रही है। घर से बाहर निकलने से पहले लोग सोचने के लिए मजबूर हैं। तेज धूप और भीषण गर्मी व उमस की मार झेल रहे यूपी के लोगों को 72 घंटे बाद राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग की मानें तो तीन दिन बाद तेजी से मौसम बदलेगा। ऐसे में प्रदेश के कई हिस्सों में एक बार फिर काले घने बादल छायेंगे। ठंडी हवाएं चलेंगी और झमाझम बारिश होगी।
लखनऊ, कानपुर, आगरा, गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, मेरठ, गाजियबाद सहित प्रदेश के सभी जिलों में तापमान में बढोतरी दर्ज की गई है, हालांकि मौसम केंद्र ने तीन दिन बाद मौसम में राहत के आसार जताए हैं। सोमवार से प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है।
यह भी पढ़ें- तीन दिन इन जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग का अनुमान यूपी में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान में बंगाल की खाड़ी पर एक चक्रवर्ती परिसंचरण बना हुआ है। अगले दो दिनों में यह पूर्वी तटों से प्रवेश करते हुए उत्तर प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी और मध्य के हिस्सों में बारिश लेकर आ सकता है। लखनऊ और आस-पास के जिलों में सोमवार से बदली शुरू हो जाएगी और मंगलवार से हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं।