UP ATS ने आठ संदिग्‍ध आतंकियों को किया गिरफ्तार, नेटवर्क फैलाने के लिए कर रहे थे काम

आठ संदिग्‍ध आतंकी गिरफ्तार
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश में आतंकियों की गतिविधियों पर नजर रखने वाली यूपी एटीएस को बड़ी कामयाबी मिली है। एटीएस ने आठ संदिग्‍ध आतंकियों को गिरफ्तार करने का सोमवार को खुलासा किया है। शामली, सहारनपुर व अन्‍य जगाहों से पकड़े गए संदिग्‍ध अपने आतंकी नेटवर्क को यूपी में फैलाने के मंसूबे पर काम कर रहे थे। इनके निशाने पर ऐसे लोग थे जो धर्म के नाम जल्‍दी उत्‍तेजित हो जाते हों। ये सभी कट्टरपंथी विचारधारा के लोगों को खुद से जोड़ने के साथ ही उन्हें जिहाद के लिए भी प्रेरित करने की कोशिश में थे।

यूपी एटीएस की ओर से मीडिया को बताया कि है कि बीते कुछ दिनों से सूचना प्राप्त हो रही थी कि अलकायदा इंडियन सब कॉटिनेंट या अलकायदा बर्र-ए-सगीर और सहयोगी संगठन जमात-उल-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश भारतीय उपमहाद्वीप में गजवा-ए-हिंद का उद्देश्य पूरा करने के लिए अपना आतंकी नेटवर्क बढ़ा रहें।

यह भी पढ़ें- तेज-तर्रार IPS अफसर नवीन अरोड़ा को मिली यूपी ATS की जिम्मेदारी

इसके लिए इन संगठनों ने देश में अवैध घुसपैठ कर सबसे पहले सीमावर्ती राज्यों पश्चिम बंगाल, असम आदि में अपनी जड़ें मजबूत की और कट्टरपंथी विचारधारा वाले लोगों को खुद से जोड़ा। अब ये उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड में कट्टरपंथी विचारधारा से जुड़े लोगों को खुद से जोड़कर फंड जुटा रहे थे और जेहाद के लिए प्रेरित कर रहे थे।

इनको किया गिरफ्तार

यूपी एटीएस ने लुकमान पुत्र इमरान, निवासी सहारनपुर, शहजाद पुत्र इसरार निवासी शामली, कारी मुख्तार पुत्र अयूब खान निवासी सहारनपुर, मुदस्सिर पुत्र अब्दुर्रहमान निवासी हरिद्वार, कामिल पुत्र यासीन सहारनपुर, अलीनूर, नवाजिश अंसारी पुत्र मुनव्वर अली निवासी झारखंड और मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी सहारनपुर को गिरफ्तार किया है।