आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश चुनाव के पहले चरण के लिए 30 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। पार्टी की लिस्ट में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, कांग्रेय की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी व कांग्रेस के कद्दावर नेता गुलाम नबी आजाद समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं।
जारी स्टार प्रचारकों की लिस्ट राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, पूर्व डिप्टी सचिन पायलट को भी जगह मिली है, जबकि कांग्रेस की सूची में वरिष्ठ नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय कुमार लल्लू, भूपिंदर सिंह हुड्डा, सलमान खुर्शीद, राज बब्बर, प्रमोद तिवारी, पीएल पुनिया, आरपीएन सिंह, प्रदीप जैन आदित्य का भी नाम है।
इसके अलावा पार्टी ने आचार्य प्रमोद कृष्णम, दीपेंदर सिंह हुड्डा, वर्षा गायकवाड़, हार्दिक पटेल, फुलो देवी नेताम, सुप्रिया श्रीनेत, इमरान प्रतापगढ़ी, कन्हैया कुमार, धीरज गुज्जर, रोहित चौधरी और तौकीर आलम को भी स्टार कैंपेनर्स की लिस्ट में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें- प्रियंका ने जारी की 50 महिलाओं समेत कांग्रेस के 125 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उन्नाव समेत कई जिलों के पीड़ित परिवारों पर जताया भरोसा
बता दें कि इससे पहले कांग्रेस ने यूथ मेनिफेस्टो जारी किया था। इसके तहत 20 लाख लोगों को रोजगार देने का दावा किया गया है। इसमें आरक्षण के तहत आठ लाख महिलाओं को भी रोजगार देने का दावा किया गया है। भर्ती विधान के संदर्भ में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा था कि जनता को जागरूक होना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- #UPElection: कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलाओं को मिला टिकट, देखें लिस्ट
यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। यूपी में पहले चरण के लिए दस फरवरी को मतदान, दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी को मतदान, तीसरे चरण के लिए 20 फरवरी को मतदान, चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान, पांचवे चरण के लिए 27 फरवरी को मतदान, छठें चरण के लिए तीन मार्च को मतदान और सातवें चरण के लिए सात मार्च को मतदान होगा।