आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण एक बार फिर रफ्तार पकड़ रहा। वहीं कोरोना के आंकड़ों की बात करें तो यूपी में सोमवार को संक्रमण के 467 मामले सामने आये हैं। अकेले लखनऊ में 132 कोविड संक्रमित पाये गये, जिसमें 69 पुरूष एवं 63 महिला संक्रमित है।
आंकड़े के मुताबिक लखनऊ के अलीगंज-25, चिनहट-23, आलमबाग-19, सिल्वर जुबली-16, रेडक्रास-13 इन्दिरानगर-पांच, एनके रोड-छह, टूडियागंज-छह, माल-चार, ऐशबाग-तीन, गोसाईगंज-तीन, मलिहाबाद-दो, सरोजनीनगर में कोरोना के एक संक्रमित मिलने की सोमवार को पुष्टि हुई है।
वहीं यूपी में 24 घंटों में 180 मरीज डिस्चार्ज हुए, जबकि प्रदेश में कोरोना के कुल 2,825 एक्टिव मामले बढ़कर अब हो गए हैं।
इसके अलावा यूपी में सोमवार को 1,22,722 वैक्सीन की डोज दी गयी है। सरकारी आंकड़ों के अुनसार यूपी में अब तक 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,33,78,995 और दूसरी डोज 14,09,79,790 दी गयी। 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को कुल पहली डोज 1,38,87,767 और दूसरी डोज 1,18,22,713 दी गयी है। 12 से 14 आयु वर्ग को अब तक कुल पहली डोज 79,50,676 और दूसरी डोज 49,53,641 दी गयी। अब तक 34,19,872 प्रीकॉशन डोज दी गयी है।
यह भी पढ़ें- देश में कोरोना के मामलों में उछाल, कल के मुकाबले आकड़ों में बढ़ोतरी, दर्ज हुए 12847 केस
11 करोड़ 60 लाख से अधिक टेस्टिंग और 33 करोड़ 40 लाख से अधिक कोविड टीकाकरण करने के साथ उत्तर प्रदेश कोविड टेस्टिंग और टीकाकरण में देश में शीर्ष स्थान पर है। यहां एक व्यक्ति के पॉजिटिव आने पर 53.2 लोगों की जांच की जा रही है। इस दौरान केजीएमयू, एसजीपीजीआई, बीएचयू, सीडीआरआई की लैब के अलावा गोरखपुर, झांसी व मेरठ में जीन सिक्वेंसिंग टेस्ट शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।