आरयू ब्यूरो, लखनऊ। गाजियाबाद में मंगलवार एक बड़ा हादसा हो गया। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर गलत साइड से जा रही एक स्कूल बस ने कार को जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे तीन बच्चों समेत छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के समय पूरा परिवार खाटू श्याम दर्शन के लिए जा रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करने के साथ ही बस ड्राइवर को गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि सभी मृतक एक ही परिवार के हैं। घटना की जानकारी लगते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया था।
मिली जानकारी अनुसार नोएडा के प्राइवेट स्कूल बाल भारती की बस सुबह बच्चों को लेने जा रही थी। गाजीपुर से सीएनजी डलवाने के बाद चालक ने बस को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रॉन्ग साइड में दौड़ा दी। बताया जा रहा है कि बस का चालक प्रेमपाल नशे की हालत में भी था।
इस संबंध में गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक आरके कुशवाहा ने बताया कि सुबह करीब छह बजे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर एक स्कूल बस और एक कार के बीच एक्सीडेंट हुआ है। हादसे में छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव गाड़ी में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकाला। गलती बस चालक की है। बस ड्राइवर को पकड़ लिया गया है।
यह भी पढ़ें- एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, ऑयल टैंकर में लगी आग, चार की मौत, तीन घायल
बताया जा रहा है कि मेरठ के थाना इंचौली के गांव धनपुर का एक परिवार तड़के चार बजे खाटू श्याम दर्शन करने के लिए जा रहा था। कार में चार बच्चे और चार व्यस्क थे। कार जब गाजियाबाद में क्रॉसिंग रिपब्लिक थाना क्षेत्र में पहुंची तो गलत दिशा में आ रही तेज रफ्तार स्कूल बस ने उसे टक्कर मार दी।
वीडियो में कैद हुई घटना
टक्कर से पहले कार चालक ने बस से बचने की कोशिश की लेकिन, बस ड्राइवर की एक और गलती के चलते दोनों वाहनों में भिड़त हो गयी। वहीं इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है।
हादसे में नरेंद्र यादव (45), अनीता (42), बबिता (38), हिमांशु (12), करकित (15), वंशिका (सात) की मौत हो गई। धर्मेंद्र यादव (42) और आर्यन (आठ) गंभीर रूप से घायल हो गए। नरेंद्र के चचेरे भाई दिनेश पाल ने बताया कि नरेंद्र और धर्मेंद्र खेती करते थे। नरेंद्र बिजली की दुकान भी करता था।
मुख्यमंत्री योगी ने जताया दुःख
गाजियाबाद सड़ हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। सीएम योगी ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित इलाज कराए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।