यूपी के 75 जिलों के मतदाताओं को जागरूक करने को मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी ने रवाना की बसें

मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस
बसों को रवाना करते मुख्य निर्वाचन अधिकारी साथ में डीआइजी, डीएम व अन्य।

आरयू ब्‍यूरो, 

लखनऊ। लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़वाने के लिए चुनाव आयोग ने अपनी कोशिशें तेज कर दी हैं। सोमवार को इसी क्रम में यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एल. वेंकटेश्‍वर लू ने 1090 चौराहे से तीन मतदाता जागरूकता एक्सप्रेस बसों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।

स्वीप योजना के अन्तर्गत ये बसें यूपी के 75 जनपदों में जाकर जनता को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम प्रस्तुत कर उन्‍हें जागरूक करेंगी।

यह भी पढ़ें- DGP ओपी सिंह को हटाने की मांग को लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता एक्सप्रेस रूट मैप भेज दिये गये हैं। पहली बस 26 जिलों में, दूसरी बस 25 जिलों में तथा तीसरी बस 24 जिलों में जाकर स्वीप योजना के अन्तर्गत मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करेंगी। पहली बस सहारनपुर से, दूसरी बस गाजियाबाद से तथा तीसरी बस कल अलीगढ़ से विभिन्न जनपदों में लिए रवाना होंगी।

यह भी पढ़ें- मतदाता दिवस पर अधीनस्‍थों को अधिकारी दिलाएंगे मतदान के लिए ये शपथ, मुख्‍य सचिव ने जारी किया निर्देश

आज कार्यक्रम के दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अलावा अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी ब्रह्मदेव राम तिवारी, संयुक्‍त निर्वाचन अधिकारी अलका वर्मा, डीआइजी कानून-व्‍यवस्‍था प्रवीण कुमार, जिला अधिकारी कौशल राज शर्मा, सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी, स्कूलों के बच्चे समेंत तमाम लोग मौजूद रहें।