आरयू ब्यूरो, लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मंत्रियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा। आज आई रिपोर्ट के अनुसार अब योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। दो दिन पहले ही कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी कोरोना संक्रमित मिले थे।
वहीं कोरोना संक्रमित होने की जानकारी आज खुद औद्योगिक विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने दी है। सतीश महाना ने ट्विट कर कहा कि कोविड के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
यह भी पढ़ें- जानें योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह के कोरोना पॉजिटिव मिलनें पर प्रयागराज में क्यों मचा हड़कंप
साथ ही सतीश महाना ने अपील करते हुए कहा कि मेरा निवेदन है कि जो लोग भी पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जांच करवा लें।
उल्लेखनीय है कि पूर्व में भी योगी सरकार के करीब दर्जन भर मंत्री कोरोना पॉजिटव पाए जा चुके हैं। जिनमें से चेतन चौहान और कमल रानी वरुण की कोरोना के चलते मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- शिक्षा मंत्री की मौत पर CM योगी ने जताया शोक, अयोध्या दौरा रद्द, UP में एक दिन का अवकाश घोषित
बताते चलें कि यूपी में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। अब तक यूपी में दो लाख 13 हजार 824 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं, हालांकि इनमें से एक लाख 57 हजार छह सौ 51 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि तीन हजार दो सौ 94 लोगों की मौत हो चुकी है। वर्तमान में यूपी में 52 हजार छह सौ 51 सक्रिय मरीज हैं, जिनका संभावित उपचार व देख-रेख की जा रही है।
यह भी पढ़ें- सावधान! भारत में लगातार दूसरे दिन कोरोना ने बनाया डरावना रिकॉर्ड, 77 हजार से ज्यादा मिलें नए संक्रमित, अब तक 61,529 की गयी जान
कोविड के प्रारम्भिक लक्षण दिखने पर कल मैंने टेस्ट करवाया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह से मैंने खुद को घर पर आइसोलेट कर लिया है।
मेरा निवेदन है कि आप में से जो भी लोग गत कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आयें हैं, कृपया अपनी जाँच करवा लें।— Satish Mahana (मोदी का परिवार) (@Satishmahanaup) August 29, 2020