आरयू ब्यूरो, लखनऊ। योगी सरकार ने शनिवार को यूपी की प्रशासनिक व्यवस्था में बड़ा फेरबदल करते हुए 13 आइएएस अफसरों को तबादला कर दिया है। तबादलों के दौरान झांसी, सहारनपुर, बांदा, कन्नौज, प्रतापगढ़, कुशीनगर, शामली के डीएम का आज तबादला कर दिया गया है। वहीं भ्रष्टाचार के एक मामले में उन्नाव के डीएम देंवेद्र कुमार पांडेय को भी आज निलंबित करते हुए सरकार ने डीएम कन्नौज रविंद्र कुमार को जिलाधिकारी उन्नाव के पद पर भेजा है।
जानें किन अधिकारियों को मिली कहां तैनाती-
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की अपर प्रबंध निदेशक जसजीत कौर को डीएम शामली, जबकि शामली के डीएम अखिलेश सिंह को अब जिलाधिकारी सहारनपुर के पद पर भेजा गया है।
वहीं सहकारिता विभाग के अपर निबंधक बैंकिंग आन्द्र वामसी को जिलाधिकारी झांसी बनाया गया है। साथ ही विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा डॉ. रूपेश कुमार को डीएम प्रतापगढ़ की जिम्मेदारी शासन ने सौंपी है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार की बड़ी कार्रवाई, सरकारी स्कूलों में घोटाले के मामले में DM उन्नाव निलंबित
इसके अलावा गृह तथा कारगार प्रशासन एवं सुधार विभाग के विशेष सचिव भूपेंद्र एस चौधरी पर भरोसा जताते हुए अब उन्हें जिलाधिकारी कुशीनगर के पद पर भेजा गया है। जबकि विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा अमित सिंह बंसल को बांदा का डीएम बनाया गया है।
यह भी पढ़ें- साल के पहले दिन योगी सरकार का बड़ा फेरबदल, 22 IAS व 28 PCS अफसरों का हुआ तबादला
वहीं जिलाधिकारी सहारनपुर के पद पर तैनात रहे आलोक कुमार पांडेय को अब शहर की तैनाती से हटाकर विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा विभाग के पद पर भेज दिया गया है।
इसके विपरीत लखनऊ में विशेष सचिव एवं अपर आयुक्त, चीनी एवं गन्ना विकास विभाग तथा निदेशक, गन्ना संस्थान के पद पर तैनात रहे राकेश कुमार मिश्रा पर भरोसा जताते हुए सरकार ने जिले की कमान सौंपी है। आज उन्हें जिलाधिकारी कन्नौज की जिम्मेदारी मिली है।
यह भी पढ़ें- वाराणसी में दर्दनाक घटना, आर्थिक तंगी से परेशान व्यापारी ने पत्नी व बच्चों की हत्या कर खुद भी दी जान
दूसरी ओर डीएम झांसी शिव सहाय अवस्थी को अब गन्ना विकास विभाग के निदेशक के पद पर तैनात किया गया है। इसके अलावा प्रतापगढ़ के डीएम मार्कण्डेय शाही के हाथों से भी जिले की कमान चली गयी है। उन्हें आज सरकार ने चिकित्सा शिक्षा विभाग में बतौर विशेष सचिव के रूप में तैनाती दी है।
वहीं कुशीनगर के डीएम डॉ. अनिल कुमार सिंह को हटाकर अब विशेष सचिव गृह तथा कारागार प्रशासन एवं सुधार विभाग के पद पर भेजा गया है। इसके अलावा डीएम बांदा हीरा लाल को भी जनहित का हवाला देते हुए सरकार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विभाग में बतौर अपर प्रबंध निदेशक के तौर पर तैनाती दी है।