आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी में कोरोना की रफ्तार में कमी आई है। इस संबंध में बुधवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 120 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मृत्यु दर्ज की गई। इस दौरान 191 लोग डिस्चार्ज भी हुए हैं।
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया कि प्रदेश में अब कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,947 है। वहीं, रिकवरी दर 98.6 फीसदी पहुंच गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदत्यनाथ ने आज लोकभवन लखनऊ में कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण की नियंत्रित स्थिति के बावजूद एग्रेसिव टेस्टिंग जारी रखने के निर्देश दिए हैं।
यह भी पढ़ें- कोरोना की तीसरी लहर से निपटने के लिए LDA ने शुरू की तैयारी, लखनऊ के विभिन्न इलाकों में बनाएगा विद्युत शवदाह गृह
लखनऊ में मिले 14 नए संक्रमित
वहीं बात करे राजधानी लखनऊ की तो बीते 24 घंटे में कोरोना के 14 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि 18 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही आज लखनऊ में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर 163 रह गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना ने लखनऊ में किसी की भी जान नहीं ली है, हालांकि अब तक यहां कोरोना से कुल 2651 लोगों की मौत हो चुकी है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के डेल्टा प्लस वेरिएंट के दो मरीज मिले हैं। इनमें से एक 66 वर्षीय व्यक्ति देवरिया का रहने वाला था। वहीं, गोरखपुर की महिला डॉक्टर भी संक्रमित मिली है। देवरिया के रहने वाले बुजुर्ग की 29 मई को मौत हो गई थी, जबकि 26 मई को संक्रमित हुई महिला डॉक्टर होम आइसोलेशन में ही स्वस्थ हो चुकी हैं। स्टेट सर्विलांस ऑफिसर डॉ. विकास इंदु अग्रवाल ने बताया कि दोनों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए इंस्टीट्यूट ऑफ जीनोमिक्स एंड इंटीग्रेटिव बायोलाजी, नई दिल्ली भेजे गए थे। अब इनके नतीजे सामने आए हैं।