आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस (कोविड-19) का कहर लखनऊ में लगातार बढ़ रहा। बुधवार को राजधानी लखनऊ में कोरोना के 30 नए संक्रमित मिलें हैं। लखनऊ सीएमओ की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार सर्विलांस एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर 328 लोगों के सैंपल लेकर टीम ने जांच के लिए केजीएमयू भेजा था, जिसमें 11 महिलाएं व 19 पुरुष कोरोना संक्रमित मिलें हैं।
कुल 30 में से न्यू हैदराबाद से तीन, मीराबाई मार्ग से आठ, कपूरथला से पांच, गोमतीनगर से दो जबकि गोमतीनगर विस्तार, अर्जुनगंज, राजाजीपुरम, आलमबाग, ठाकुरगंज, इंदिरानगर, नरही, पुलिस सेवा (112), वृंदावन योजना, कृष्णानगर, चौक व डालीगंज क्षेत्र में एक-एक संक्रमित मिला है।
वहीं यूपी स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मंगलवार अपरान्ह तीन बजे से बुधवार अपरान्ह तीन बजे तक लखनऊ में कुल 54 नए संक्रमित मिले थे, जबकि दो मरीजों की कोरोना के चलते मौत हुई थी। वहीं 24 घंटें में 19 मरीज के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। कुल सात सौ सात मरीजों के डिस्चार्ज होने व 22 लोगों की कोरोना से मौत होने के बाद लखनऊ के विभिन्न अस्पतालों में अब कोरोना के 463 सक्रिय मरीज बचें हैं।
यह भी पढ़ें- #Unlock2: योगी सरकार की गाइडलाइन जारी, यूपी में 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल व जिम
सरकारी आंकड़ों के अनुसार दूसरी ओर पूरे यूपी में बीते 24 घंटों में कोविड-19 के कुल 585 नए मरीज मिलें हैं, जबकि 21 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान गंवाई है। इसके साथ ही अब उत्तर प्रदेश में कोरोना से मरने वालों की संख्या सात सौ के आंकड़े को पार करते हुए 718 तक जा पहुंची। यूपी के जिलों में अब तक सबसे ज्यादा आगरा में 89 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है।
वहीं 585 नए मरीजों के मिलने के साथ ही यूपी में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 24 हजार 56 हो गयी है। इनमें से 16 हजार छह सौ 29 लोगों के ठीक होने के बाद बुधवार शाम तक यूपी में सक्रिय मरीजों की संख्या छह हजार सात सौ नौ थी।