लखनऊ में आधा दर्जन ACP के बदले कार्यक्षेत्र, चार इंस्पेक्टर को भी मिली जिम्‍मेदारी

तबादला

आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ में एक बार ट्रांसफर-पोस्टिंग की कवायद तेज हो गई है। शनिवार को लखनऊ पुलिस कमिश्‍नरेट के कई एसीपी को इधर से उधर भेजा गया है। जिसके तहत आधा दर्जन सहायक पुलिस आयुक्त के अलावा पुलिस लाइन से चार इंस्पेक्टर को भी अलग-अलग क्षेत्र का चार्ज दिया गया है।

इसी क्रम में एसीपी अभय प्रताप मल्ल सहायक पुलिस आयुक्त लेखा को सहायक पुलिस आयुक्त कैसरबाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है। एसीपी राजकुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला से सहायक पुलिस आयुक्त चौक बनाया गया है। वहीं एसीपी सुनील कुमार शर्मा को मुख्यमंत्री फ्लीट का चार्ज मिला है। सुनील पहले सहायक पुलिस आयुक्त चौक थे।

इसके अलावा धर्मेंद्र सिंह रघुवंशी को एसीपी गोसाईगंज से सहायक पुलिस आयुक्त बाजारखाला बनाया गया है, जबकि एसीपी किरन यादव गोसाईगंज के साथ पुलिस लाइन का कार्यभार भी देखेंगी। वहीं सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी इंद्रपाल सिंह को अतिरिक्त यातायात सहायक पुलिस आयुक्त का कार्यभार दिया गया है।

यह भी पढ़ें- मेरठ-गोरखपुर जोन के ADG व कानपुर पुलिस कमिश्‍नर समेत यूपी में सात सीनियर IPS अफसरों का तबादला

तबादले के क्रम में इंस्पेक्टर राजेश सिंह को पुलिस लाइन से मदेयगंज कोतवाली का चार्ज दिया गया है। इंस्पेक्टर वेद प्रकाश राय को पुलिस लाइन से कोतवाल गौतमपल्ली के चार्ज पर भेजा गया है। इंस्पेक्टर अनिल कुमार को पुलिस लाइन से गुमशुदगी प्रकोष्ठ की जिम्‍मेदारी मिली है। इंस्पेक्टर पंकज कुमार अम्बष्ट को पुलिस लाइन से आइजीआरएस प्रकोष्ठ भेजा गया है।

यह भी पढ़ें- ADG व IG पर आरोप लगाने वाली SP पूजा यादव हटाईं गई, यूपी में हुआ दो IPS अफसरों का तबादला