यूपी में कम हो रहे कोरोना के मरीज, एक दिन में मिलें 132 नए संक्रमित

कोरोना वायरस
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। देश के अन्‍य राज्‍यों की तरह उत्‍तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस की तीसरी लहर लगभग दम तोड़ती जा रही है। यहीं वजह है कि कोरोना के नए संक्रमितों के मिलने की संख्‍या जहां कमी आ रही है वहीं सक्रिय मरीजों की संख्‍या भी सिमटती जा रही है।

बुधवार को इस बात की जानकारी देते हुए अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि बीते 24 घंटों में यूपी में मात्र 132 नए संक्रमित मिलें हैं, जबकि इतने ही घंटों में 261 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं। इस आंकड़े के बाद अब यूपी में कोरोना के कुल 17 सौ नौ संक्रमित बचे हैं।

यह भी पढ़ें- डरा रही कोरोना की चौथी लहर की भविष्यवाणी, जानें कब होगी शुरू

साथ अमित मोहन ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य भी लगातार चल रहा है। यूपी में मंगलवार को 3,98,172 वैक्सीन की डोज दी गयी है। इसके साथ ही अब तक 18 साल से अधिक उम्र के लोंगों को 15,23,49,603 पहली, तथा 11,95,74,331 को कोरोना वैक्‍सीन की दूसरी डोज दी जा चुकी है।

यह भी पढ़ें- DCGI ने Corbevax को दी अंतिम मंजूरी, भारत में 12-18 साल के बच्चों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन

इसके अलावा 15 से 18 साल के किशोरों को मंगतवार तक 1,28,12,900 पहली, जबकि 58,19,103 को दूसरी डोज दी गयी है। वहीं 23,16,804 प्रीकॉशन डोज भी दी जा चुकी है। उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 29,28,72,741 वैक्सीन की डोज अब तक लोगों को लग चुकी है।