आरयू ब्यूरो, लखनऊ। सूबे की राजधानी लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार तेजी से बढ़ता जा रहा है। चुनावी मौसम में रविवार को कोरोना के यूपी 17 हजार से अधिक संक्रमित मिलें हैं। लगातार बढ़ोतरी के बीच सक्रिय मरीजों की संख्या एक लाख के पार पहुंच गई है।
प्रदेश में अब एक लाख 3 हजार 474 केस हैं। रविवार को बीते 24 घंटे में प्रदेश में 17,185 नए मरीज मिले हैं। वहीं, 24 घंटे में दस संक्रमितों की जान चली गयी है। वहीं 8,202 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं।
रविवार को सबसे अधिक लखनऊ में 2392 नए संक्रमित मिलें हैं। इसके अलावा गाजियाबाद में 2099, गौतमबुद्ध नगर में 1498 और मेरठ में 1206 नए मरीज मिले।
वहीं, गाजियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, गाजीपुर, चंदौली, बस्ती, बलिया, श्रावस्ती और भदोही में एक-एक मरीज की मौत हुई है।
यह भी पढ़ें- अब 23 जनवरी तक बंद रहेंगे यूपी के सभी स्कूल-कॉलेज, मुख्य सचिव ने जारी किया ये आदेश
सक्रिय मरीजों की संख्या में तेजी के बीच एक तथ्य यह भी है कि केवल एक फीसदी मरीज ही अस्पताल में हैं। एक लाख एक हजार से अधिक मरीज होम आइसोलेशन में हैं।
इसके अलावा रविवार को यूपी में 2,57,694 सैंपल की जांच की गई। अब तक 9 करोड़ 63 लाख 19 हजार 110 सैंपल की जांच हो चुकी है।
छह महीने बाद लखनऊ में कोरोना से दो मौतें
वहीं तीसरी लहर के दौरान शनिवार को भी संक्रमण के सबसे ज्यादा 2769 केस शनिवार को मिले थे और छह महीने बाद दो मरीजों की मौत भी हुई। लखनऊ में इससे पहले चार जुलाई को कोरोना से कोई मौत हुई थी। इसके बाद से नए मामले लगातार मिल रहे थे, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी। शनिवार को हुई दो मौतों ने डॉक्टरों की चिंता बढ़ा दी है।