लखीमपुर कांड में किसानों के साथ मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन हुए कांग्रेस में शामिल, यहां से लड़ सकते हैं चुनाव

पवन कश्यप
पवन कश्यप को कांग्रेस में शामिल करते वरिष्‍ठ नेता।

आरयू ब्यूरो लखनऊ। पीड़ितों को न्याय दिलाने की घोषणा करने वाली कांग्रेस ने अब लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड में मारे गए पत्रकार रमन कश्यप के भाई पवन कश्यप को रविवार को पार्टी में शामिल किया है। लखनऊ में कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी और निघासन के पूर्व विधायक सतीश अजमानी ने उनको कांग्रेस की प्राथमिकी सदस्यता दिलाई। वहीं पवन कश्यप निघासन विधानसभा से चुनाव लड़ सकते हैं, हालांकि अभी टिकट की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है।

लखनऊ में कांग्रेस में शामिल होने के बाद पवन कश्यप ने बताया कि उनके पास चार दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू का फोन आया था, जिसके बाद उन्हें कांग्रेस में शामिल होने का प्रस्ताव मिला। रविवार को लखनऊ में पवन ने कहा कि चुनाव लड़ने का मकसद है कि हमें अजय मिश्र टेनी से बदला लेना है। जैसा उनके बेटे ने किया है, वैसा तो हम नहीं कर सकते हैं, लेकिन उनको चुनाव में हराकर अपने भाई और निर्दोष किसानों की मौत का बदला जरूर ले सकते हैं।

यह भी पढ़ें- प्रियंका ने जारी की 50 महिलाओं समेत कांग्रेस के 125 उम्‍मीदवारों की पहली लिस्‍ट, उन्‍नाव समेत कई जिलों के पीड़ित परिवारों पर जताया भरोसा

गौरतलब है कि निघासन केंद्रीय गृहराज्यमंत्री अजय मिश्र के प्रभाव वाला क्षेत्र है। वे यहीं से सांसद हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव के दौरान यदि कश्यप मैदान में उतरे तो लखीमपुर में अजय मिश्रा की जीत को प्रभावित कर सकते हैं। बता दें कि अक्टूबर को लखीमपुर में हिंसा हुई थी। इस हिंसा में पत्रकार रमन कश्यप की मौत हुई थी। वे वहां कवरेज के लिए गए थे। रमन का शव घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर मिला था।

वहीं कांग्रेस प्रवक्‍ता विकास श्रीवास्तव ने बताया कि आज बांदा के रहने वाले बसपा के मंडल कोऑर्डिनेटर हरि शंकर सिंह राजपूत, लखनऊ के रहने वाले पूर्व चीफ इंजीनियर राम दरस सिंह यादव, गोविंद प्रसाद त्रिपाठी एवं प्रदेश अध्यक्ष जय जनता जनार्दन पार्टी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, पूर्व मंत्री एवं मीडिया चेयरमैन नसीमुद्दीन सिद्दीकी, प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष सतीश अजमानी समेत कांग्रेस के अन्‍य पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें- सोची-समझी साजिश के तहत लखीमपुर में किसानों को गया था कुचला, SIT की जांच में खुलासा, केंद्रीय मंत्री के बेटे अशीष पर चलेगा हत्या का मुकदमा