कांग्रेस ने घोषित किए लखनऊ, वाराणसी, इटावा, आगरा समेत 43 जिला व शहर अध्‍यक्षों के नाम, देखें सूची

जिला व शहर अध्‍यक्षों के नाम

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। अजय कुमार लल्‍लू के यूपी की कमान संभालने के बाद कांग्रेस ने एक बार फिर जिला व शहर अध्‍यक्षों के नामों की घोषणा की है। मंगलवार की शाम कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी की गयी लिस्‍ट में लखनऊ, वाराणसी, इटावा व आगरा समेत कांग्रेस के 43 जिला व शहर अध्‍यक्षों के नाम सामने आएं हैं।

लखनऊ शहर अध्‍यक्ष की कमान जहां मुकेश सिंह चौहान को सौंपीं गयी है। वहीं वाराणसी जिलाध्‍यक्ष राजेश्‍वर सिंह पटेल व शहर अध्‍यक्ष राघवेंद्र चौबे को बनाया गया है। इसके साथ ही आगरा शहर अध्‍यक्ष देवेंद्र कुमार व इटावा शहर की जिम्‍मेदारी पल्‍लव दूबे को मिली है।

यह भी पढ़ें- सरकार के संविधान को नष्ट करने के ‘व्यवस्थित एजेंडे’ के खिलाफ लड़ेगी कांग्रेस: प्रियंका

इस संबंध में यूपी कांग्रेस के प्रभारी प्रशासन सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अनुमोदन पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व घोषित जिला एवं शहर अध्यक्षों में बचे जनपदों के जिला एवं शहर अध्यक्षों के नामों की आज घोषणा की गयी है।

जिला व शहर अध्‍यक्षों के नाम

जिला व शहर अध्‍यक्षों के नाम

यह भी पढ़ें- प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालकर बोले अजय कुमार लल्लू, UP में 2022 में बनेगी कांग्रेस की सरकार