यूपी में फिर हुआ 11 IAS अफसरों का ट्रांसफर, देखें दो जिलों के नगर आयुक्‍त समेत अन्‍य नौ अधिकारियों को कहां मिली तैनाती

IAS अफसरों का तबादला

आरयू ब्‍यूरो, लखनरऊ। उत्‍तर प्रदेश में लगातार पुलिस व प्रशासनिक अफसरों के तबादलों का दौर जारी है। इसी क्रम में मंगलवार रात दो जिलों के नगर आयुक्‍त समेत 11 आइएएस अधिकारी का यूपी शासन की ओर से ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके अलावा आज 11 सीनियर पीसीएस अधिकारियों की तैनाती में भी फेरबदल किया गया है।

वहीं तीन दिन पहले भी लखनऊ के कमिश्‍नर व एलडीए वीसी, लखनऊ के नगर आयुक्‍त समेत 11 ही आइएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। शासन द्वारा 11 अधिकारियों के तबादले की लिस्‍ट जारी करने को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गयी है।

यह भी पढ़ें- लखनऊ कमिश्‍नर रंजन कुमार व एलडीए VC अक्षय त्रिपाठी समेत यूपी में 11 IAS अधिकारियों का तबादला

आइएएस अफसरों के तबादले के क्रम में नगर आयुक्‍त फिरोजाबाद प्रेरणा शर्मा को अपर मुख्‍य कार्यपालक अधिकारी ग्रेटर नोएडा, जबकि सहारनपुर के नगर आयुक्‍त ज्ञानेंद्र सिंह को यूपी जल निगम में संयुक्‍त प्रबंध निदेशक के पद पर भेजा गया है।

वहीं अब सीडीओ अंबेडकर नगर धनश्‍याम मीना को नगर निगम फिरोजाबाद, जबकि सीडीओ रामपुर गजल भारद्ववाज को सहारनपुर का नगर आयुक्‍त बनाया गया है।

यह भी पढ़ें- UP में 11 IPS अफसरों का तबादला, बुलंदशहर, रायबरेली व मैनपुरी समेत छह जिलों के बदले कप्‍तान, जानें किसे मिली कहां तैनाती

वहीं प्रेम प्रकाश मीणा यूपीसीडा कानपुर, सुधीर कुमार सीडीओ अंबेडकरनगर,  नंदकिशोर कलाल सीडीओ रामपुर, पूर्ण वोहरा सीडीओ बिजनौर, महेंद्र प्रसाद अपर आयुक्त मेरठ, अनिल कुमार एमडी यूपी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम और खेम पाल सिंह को अपर आयुक्त एवं उपनिबंधक सहकारिता की जिम्‍मेदारी दी गयी है।