आरयू ब्यूरो, लखनऊ। देश में कोरोना के मामलों में तेजी से गिरावट देखी जा रही है, हांलाकि विशेषज्ञ अभी भी लोगों से सतर्कता बरतने की अपील कर रहे हैं। इस बीच यूपी में भी कोरोना के मामलों में लगातार कमी देखी जारी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 44 नए मामले सामने आए। इस बीच 99 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 719 है।
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा व स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक 21 मार्च को एक दिन में 96 हजार 414 सैंपल की जांच हुई। इस दौरान कोरोना के 44 नए मामले सामने आए। 24 घंटे में 99 लोग रिकवर भी हुए। प्रदेश में फिलहाल 719 एक्टिव मामले हैं। अमित मोहन ने दावा किया कि यूपी में अब तक कुल 20 लाख 46 हजार 169 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं।
जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 29 करोड़ 67 लाख के पार पहुंच गया है। चिकित्सा व स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक राज्य में अब तक कुल 29 करोड़ 67 लाख 63 हजार 494 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है।
यह भी पढ़ें- यूपी में कोरोना संबंधी पाबंदियां खत्म, खुलेंगे स्विमिंग पूल-आंगनवाड़ी केंद्र, शादी समारोह को लेकर भी खास निर्देश
वहीं यूपी में 18 साल से ज्यादा उम्र के पहली डोज लेने वालों की संख्या 15 करोड़ 25 लाख 51 हजार 46 है। वहीं 18 साल से ज्यादा दूसरी डोज लेने वालों की संख्या 12 करोड़ 17 लाख 60 हजार 566 है। इसके अलावा 15 से 17 साल के बीच के एक करोड़ 29 लाख 56 हजार 225 बच्चों को वैक्सीन की पहली डोज व 67 लाख 94 हजार 78 को वैक्सीन की दूसरी डोज भी लग चुकी है। वहीं प्रदेश में प्री-कॉशन डोज लगाने वालों की संख्या 23 लाख 63 हजार 904 है।