आरयू ब्यूरो, लखनऊ। यूपी में कोरोना के मामले में लगातार इजाफा हो रहा। जिसने भले ही लोगों की टेंशन बढ़ा दी है, लेकिन अभी काफी लोग इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। आठ दिन में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 74 से 170 तक पहुंच गई है। इसी के साथ मार्च महीने में पॉजिटिव केसों की संख्या भी 268 तक पहुंच गई है, जबकि 15 मार्च तक पॉजिटिव केस की संख्या सिर्फ 71 थी।
शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 24 घंटे में 44 नए केस मिले हैं। वहीं, राज्य के आधे से ज्यादा जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। बड़ी बात यह है कि होली के बाद से कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार तेजी देखी गई है। एक दिन पहले यानी गुरुवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 26 नए पॉजिटिव केस मिले थे। सबसे बड़ी बात ये है कि संक्रमितों की संख्या में इजाफा होने के बाद भी लोग इसके प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे है।
यह भी पढ़ें- UP में कोरोना के 17 एक्टिव केस, 24 घंटे में मिले चार संक्रमित
वहीं गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर कोरोना केस के नए मामलों के एपीसेंटर बनते नजर आ रहे हैं। यहां लगातार कोविड मामलों में इजाफा हो रहा हैं। 24 घंटे में प्रदेशभर में सबसे ज्यादा गाजियाबाद में 11 और गौतमबुद्ध नगर में नौ केस से आए हैं। अकेले इन दो जिलों में कुल एक्टिव केस की संख्या 71 तक पहुंच गई है।