आरयू ब्यूरो, लखनऊ। त्योहारों के बीच यूपी में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 85 से बढ़कर 92 हो गई। बुधवार को प्रदेश में कोरोना के 14 नए मामलें सामने आएं है। वही, रिकवर हुए मरीजों की संख्या छह रही। 24 घंटे में राज्य में करीब एक लाख 56 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच हुई, हालांकि राहत की बात यह जरुर है कि प्रदेश के 41 जिले कोरोना मुक्त है। यानी इनमें एक भी एक्टिव केस नही है।
वहीं इस महीने ये पहला अवसर है जब एक दर्जन से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आएं है। इसके अलावा कोरोना वैक्सीनेशन में भी बुधवार को पहली डोज लेने वालों की संख्या दस करोड़ के पार पहुंच गई। वैक्सीन की पहली डोज लगाने में भी यूपी देश के अन्य राज्यों को पीछे छोड़ने में कामयाब रहा है, जबकि अलीगढ़, औरैया, बदायूं, बागपत, बलिया, बलरामपुर, बाराबंकी, बस्ती, बहराइच, बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, भदोही, इटावा, फतेहपुर, फिरोजाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, झांसी, कानपुर देहात, कासगंज, कौशाम्बी, कुशीनगर, लखीमपुर-खीरी, महराजगंज, महोबा, मैनपुरी, प्रतापगढ़, रायबरेली, रामपुर, संतकबीरनगर, शामली, श्रावस्ती, सोनभद्र ,सुल्तानपुर और उन्नाव व अन्य जिलों में एक भी कोरोना के एक्टिव मरीज नहीं है। यह सभी जनपद कोविड संक्रमण से मुक्त हैं।
यह भी पढ़ें- त्योहारों के सीजन में UP में कोरोना के आंकड़े ने बढ़ाई चिंता, 24 घंटे में मिले 20 संक्रमित
अब तक यूपी में 13 करोड़ 56 लाख 45 हजार 389 वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जिनमे से 10 करोड़ 98 हजार 22 को पहली डोज व तीन करोड़ 55 लाख 47 हजार 367 को दोनों डोज लग चुकी है। 9 नवंबर यानी को प्रदेश में महज 10 लाख 24 हजार 268 डोज लगी, जिनमें से पहली डोज लेने वालों की संख्या तीन लाख 84 हजार 297 रही वही दूसरी डोज लेने वालों की संख्या छह लाख 39 हजार 971 रही। बुधवार को प्रदेश के 10575 केंद्रों पर वैक्सीन लगाई गई।