आरयू ब्यूरो, लखनऊ/उन्नाव। कोहरे की धुंध और तेज रफ्तार डबल डेकर बस लगातार यात्रियों के लिए काल बन रही हैं। इस बीच उन्नाव आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सोमवार को घने कोहरे के बावजूद तेज रफ्तार में दौड़ रही डबल डेकर बस खड़ी डीसीएम में जा घुसी। इस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। वहीं दुर्घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने के साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें- आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फिर ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी स्लीपर बस, दो की मौत, 23 घायल
पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि आगरा एक्सप्रेस वे पर उन्नाव जनपद के औरास थानांतर्गत सई नदी पुल पर डबल डेकर वॉल्वो बस गुजरात के राजकोट से नेपाल जा रही थी। तभी भोर में करीब साढ़े पांच बजे कोहरे के बीच बस आगे खड़ी डीसीएम से पीछे से जा टकराई। इस दुर्घटना में बस सवार चार लोगों की मौत हो गई, जबकि सड़क हादसे में एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं। बस में लगभग 60 यात्री सवार थे।
यह भी पढ़ें- अब आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हुई स्लीपर बस, मासूम समेत चार की मौत, 42 घायल
सूचना पर थाना औरास पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर सात घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जबकी चार मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पंचायतनामा सम्बंधी विधिक कार्यवाही की गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। वहीं गंभीर हालत को देखते हुए एक घायल को लखनऊ रेफर किया गया।