आरयू ब्यूरो, लखनऊ। कोरोना वायरस के प्रकोप से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन के बीच शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार 23 करोड़ जनता के लिए 66 करोड़ खादी के ट्रिपल लेयर स्पेशल मास्क बनवाएगी। ये ट्रिपल लेयर स्वदेशी खादी मास्क उत्तर प्रदेश का ब्रांड होगा। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह मास्क गरीबों को मुफ्त मिलेगा। बाकी लोगों को मास्क काफी सस्ता मिलेगा।
यह भी पढ़ें- कोरोना के उत्तर प्रदेश में मिलें रिकॉर्ड 55 नए मामले, संख्या बढ़कर हुई 227
योगी ने आगे कहा कि यह मास्क रीयूज वॉशेबल होगा। प्रदेश के हर नागरिक को दो-दो मास्क दिया जाएगा। ऐसे में यदि 14 अप्रैल को लॉकडाउन समाप्त होता है तो महामारी अधिनियम के तहत सबको मास्क पहनना होगा। बिना मास्क के घर के बाहर निकलने की अनुमति बिल्कुल नहीं होगी।
यह भी पढ़ें- #Coronavirus: उत्तर प्रदेश के लाखों मजदूरों को मुख्यमंत्री ने भेजी एक हजार रुपये की पहली किस्त
इससे पहले शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर टीम-11 की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर 15 अप्रैल से लॉकडाउन खुलता है तो हालात बहुत चुनौतीपूर्ण होंगे। ऐसे में जो जहां फंसा होगा, वहां से आने का प्रयास करेगा। इन हालातों में सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा। इसके लिए अभी से कार्य योजना तैयार करें। स्कूल, कॉलेज, अलग-अलग तरह के बाजार और मॉल कब और कैसे खुलेंगे इसकी कार्ययोजना तैयार करें।
यह भी पढ़ें- #COVID-19: कनिका कपूर की पांचवीं रिपोर्ट आई निगेटिव, लेकिन कुछ दिन और SGPGI में होगा रहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जरूरतमंद तक समय से भोजन पहुंचाना सुनिश्चित करें। इसके लिए स्वयंसेवी संस्थाओं की भी मदद लें। संबंधित जिलों के डीएम से समन्वय कर आंगनबाड़ी का पौष्टिक आहार भी घर-घर तक पहुंचाएं।