आरयू ब्यूरो,लखनऊ। यूपी निकाय चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। शाहाजहांपुर से पार्टी की मेयर पद की उम्मीदवार अर्चना वर्मा भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गई हैं। रविवार को यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने उन्हें पार्टी में शामिल कराया।
अर्चना वर्मा के भाजपा में शामिल होने को मसपा के लिए बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है। सपा ने उन्हें शाहजहांपुर से पार्टी का प्रत्याशी बनाया था, लेकिन चुनाव से पहले ही उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया है। अर्चना पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा की बहू हैं। योगी सरकार में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।
यह भी पढ़ें- अखिलेश का मायावती को झटका, बसपा की मेयर समेत पूर्व विधायकों व मंत्री ने थामा सपा का दामन
वहीं मंत्री जितिन प्रसाद ने ट्वीट कर अर्चना सिंह को भाजपा में शामिल होने पर बधाई दी। उन्होंन ट्वीट कर कहा शाहजहांपुर जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अर्चना वर्मा के भाजपा परिवार में सम्मिलित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के फैसले का हम स्वागत करते हैं।अर्चना वर्मा के भाजपा परिवार की सदस्यता लेने से पार्टी को जिले में लाभ मिलेगा।
कौन हैं अर्चना वर्मा
लोधी समाज से ताल्लुक रखने वाली अर्चना वर्मा अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी सरकार में मंत्री रहे राममूर्ति वर्मा की पुत्र बधू और राजेश वर्मा की पत्नी हैं। अर्चना साल 2005 और 2015 में जिला पंचायत सदस्य चुनी गई थीं। साल 2006 में वह शाहजहांपुर की जिला पंचायत अध्यक्ष भी रही हैं। सपा ने उन्हें मेयर पद के लिए उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह भाजपा में शामिल हो गईं।