#Unlock: यूपी सरकार ने कोविड-19 को लेकर जारी की गाइडलाइन, दिए प्रतिबंधों में ढील के निर्देश

नई गाइडलाइन
फाइल फोटो।

आरयू ब्‍यूरो, लखनऊ। कोरोना संक्रमण की रफ्तार में धीरे-धीरे कमी आ रही है ऐसे में यूपी सरकार ने कोविड-19 को लेकर नई गाइडलाइन जारी कर दिया है, जिसके तहत प्रतिबंधों में कुछ और ढील देने के निर्देश दिए हैं। इसके तहत प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर कुछ नए नियम जारी किए हैं, जो एक फरवरी से लागू होंगे।

मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि नई गाइडलाइन के तहत किसी बंद संस्थान जैसे- हॉल या कमरे में निर्धारित क्षमता का 50 फ़ीसदी पर एक समय में अधिकतम 200 व्यक्तियों की अनुमति दी गई है। यह अनुमति फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की अनिवार्यता के साथ होगी। पहले यह अनुमति सिर्फ सौ लोगों के लिए थी। वहीं ऐसी खुले मैदान क्षेत्र की 50 फीसदी से कम अनुमन्य होगा। पहले या सीमा 40 प्रतिशत थी।

मुख्य सचिव के अनुसार, कोरोना संक्रमण के खतरे के प्रति संवेदनशील लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पहले के प्रतिबंधों को लागू रखा गया है। इसमें 65 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्ति, एक से अधिक बीमारियों से ग्रसित व्यक्ति, गर्भवती और दस वर्ष से कम उम्र के बच्चे स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के लिए जरूरी होने पर ही घर से निकल सकेंगे अन्यथा उन्हें घरों के अंदर ही रहना होगा। गाइडलाइन के अनुसार खुले मैदान में अब 40 फीसदी की बजाए क्षेत्र के 50 फीसदी क्षमता तक अधिकतम व्यक्ति एक साथ जुट सकेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के नियंत्रण में राज्य सरकार को अब तक बेहतरीन सफलता मिली है।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार ने जारी किया नया दिशा-निर्देश, ज्यादा क्षमता के साथ खुलेंगे सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल

पिछले चार माह से कोरोना के सक्रिय केस में लगातार कमी आ रही है। फिर भी इस महामारी पर पूर्ण नियंत्रण पाने के लिए सावधानी बरतने और पूर्व में जारी भारत व राज्य सरकार के दिशा-निर्देशों का और सख्ती से अनुपालन किए जाने की आवश्यकता है।

दूसरे राज्यों से या राज्य के अंदर लोगों के आने-जाने व माल ढोने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा। इसी तरह पड़ोसी देशों के साथ संधि शर्तों के अनुरूप सीमा पार परिवहन की अनुमति होगी। इसके लिए अलग से किसी भी प्रकार की अनुमति या ई-परमिट आदि की आवश्यकता नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- संजय सिंह ने कहा, लाल किले पर हिंसा किसान आंदोलन को बदनाम करने की साजिश, केंद्र सरकार की भूमिका पर भी उठाए सवाल