आरयू ब्यूरो, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण के गोमतीनगर स्थित मुख्यालय पर शराब पीना एलडीए के तीन कर्मचारियों को आज मंहगा पड़ गया। अपर सचिव की छापेमारी में एलडीए के एक कमरे में शराब पीते पकड़े चार में से तीन कर्मचारियों को एलडीए वीसी अक्षय त्रिपाठी ने निलंबित कर दिया है। वहीं शराब पीने के दौरान पकड़े गए चौथे कर्मी के संविदा पर बतौर चालक के पद पर तैनात सुनील यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उचित जवाब नहीं मिलने पर एलडीए संविदा कर्मी की सेवा समाप्त कर सकता है।
एलडीए वीसी द्वारा की गयी निलंबन की कार्रवाई से जहां आज एलडीए में अराजकता फैलाने वाले में हड़कंप की स्थिति रही। वहीं वीसी ने निलंबन की कार्रवाई के बाद खुद भी मातहतों को चेतावनी देते हुए कहा है कि एलडीए में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी, नियमों को नहीं मानने वालों पर कठोर कार्रवाई होगी।
वहीं सूत्रों के अनुसार एलडीए मुख्यालय के कुछ हिस्सों को मनबढ़ कर्मचारी लंबे समय से अराजकता का अड्डा बनाए हुए थे। कई बार कुछ लोगों ने इसकी शिकायत अफसरों से भी की थी, लेकिन तत्कालीन अफसरों ने लापरवाही दिखाते हुए इसे अनदेखा कर अपना कार्यकाल भी पूरा कर लिया, लेकिन हाल ही में एलडीए की कमान संभालने वाले वीसी अक्षय त्रिपाठी ने अराजकता के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए मातहतों को अपनी कार्यशैली के बारे में चेतावनी भरा संदेश दे दिया है, हालांकि इसका कितना असर होता है यह आने वाले समय में ही स्पष्ट हो पाएगा।
यह भी पढ़ें- शासनादेश के खिलाफ कुर्सी पर जमे इंजीनियरों की लिस्ट बनाने में LDA को लगे डेढ़ महीने, फिर भी छूटे कई नाम, 39 अभियंताओं के ट्रांसफर पर उठें ये सवाल
एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा ने बताया कि गुरुवार शाम साढ़े सात बजे एलडीए सचिव पवन कुमार गंगवार को सूचना मिली थी कि प्राधिकरण भवन की पुरानी बिल्डिंग के भूतल पर स्थित आरक्षित पार्किंग के पीछे बने कमरें में कुछ लोग शराब पी रहें हैं।
अराजकता की जानकारी पर एक्शन में आए सचिव ने अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा व उप सचिव माधवेश कुमार को सुरक्षाकर्मियों के साथ छापेमारी के निर्देश दिए। निर्देश पर अपर सचिव कमरें में पहुंचे तो अंदर शराब का दौर चल रहा था। टीम को देख शराबी कर्मियों में हड़कंप मच गया।
यह भी पढ़ें- DM की बड़ी कार्रवाई, गेट बंद करा LDA का किया औचक निरीक्षण, छह कर्मचारियों को भिजवाया थाने, कर्मियों समेत प्रापर्टी डीलर पर भी दर्ज कराई FIR
अपर सचिव ने बताया कि छापेमारी के साथ ही साक्ष्य के तौर पर कमरे की फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के बाद वहां मौजूद पांच लोगों से पूछताछ की गयी। जिसमें एलडीए के चार कर्मी व एक बाहरी व्यक्ति की पहचान हुई। बाहरी व्यक्ति को चेतावनी देकर देर शाम छोड़ दिया गया, जबकि एलडीए के चारों कर्मचारियों की रिपोर्ट उपाध्यक्ष के सामने आज प्रस्तुत की गयी।
कर्मचारियों की कारस्तानी को बेहद गंभीर मानते हुए एलडीए वीसी ने कार्यालय में शराब पीने के आरोपित अनुचर दिलीप कुमार निगम व पवन चौहान, चौकीदार कृष्ण दत्त तिवारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया, जबकि संविदा पर तैनात चालक से जवाब मांगा है।