आरयू वेब टीम। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2020) का रिजल्ट गुरुवार शाम घोषित कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के प्राथमिक स्तर में 70 प्रतिशत अभ्यर्थी फेल हो गए हैं। वहीं, उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज 11.46 प्रतिशत ही है।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार इस बार प्राथमिक स्तर के दो लाख 94 हजार छह सौ 35 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं। प्राथमिक स्तर के लिए दस लाख 83 हजार 16 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। हालांकि परीक्षा में 99 हजार सात सौ 44 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया था। जिसमें से कुल 294635 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
यह भी पढ़ें- UPTET 2019 से जुड़ी अटकलों पर अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा ने खुद लगाया विराम, मीडिया को दी पूरी जानकारी, आप भी जान लें
वहीं उच्च प्राथमिक स्तर के 60 हजार 68 अभ्यर्थी पास हुए हैं। उच्च प्राथमिक के लिए पांच लाख 73 हजार तीन सौ 22 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जबकि परीक्षा में कुल पांच लाख 23 हजार नौ सौ 72 अभ्यर्थियों ने ही भाग लिया था।
यह भी पढ़ें- #UPTET2019 का पेपर लीक कराने वाला हाईटेक गैंग चढ़ा STF के हत्थे, बेहद खतरनाक थी प्लानिंग, 180 मोबाइल, 220 सिम, दो कार व चार लाख बरामद
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या के बारे में मीडिया को जानकारी देने के साथ ही बताया है कि अभ्यर्थी निधारित तिथि यानि सात फरवरी को अपरान्ह से ही अपना परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाईट http://updeled.gov.in पर देखने के साथ ही उसे डाउनलोड कर सकेंगे।
यह भी पढ़ें- #UPTET2019-20: जारी होगा प्राइमरी व अपर प्राइमरी यूपीटेट का रिजल्ट, यहां क्लिक कर सीधे देख सकेंगे परिणाम
इस बार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने तय तारीख से एक दिन पहले ही परिणाम घोषित कर दिया है। यह रिजल्ट सात फरवरी को जारी करने का शासन ने आदेश दिया था। सचिव का कहना है कि संशोधित उत्तर कुंजी के बाद रिजल्ट तैयार होते ही विलंब करना उचित नहीं समझा।
यह भी पढ़ें- लखनऊ: दोस्त की छह साल की बेटी से रेप व हत्या करने वाले को चार महीने में मिली सजा-ए-मौत, जज ने कहा…
UPTET2019-20 का परीक्षा परिणाम घोषित, प्राथमिक स्तर के करीब तीन लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण https://t.co/t3nKCV7S5C via @rajdhaniupdate #UPTETResult2019 #UPTET #Result #UPTETResult #ThursdayThoughts #ThursdayMotivation
— Rajdhani Update (@rajdhaniupdate) February 6, 2020